आज बंद हो जाएगा Google का यह पॉपुलर ऐप, डेटा सेव करने के लिए तुरंत करें ये काम

Google Podcasts App: ग्लोबल स्तर पर गूगल पॉडकास्ट ऐप के 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं, लेकिन इसके अमेरिका में केवल 4% यूजर्स ही हैं। गूगल का मानना ​​है कि उसे पॉडकास्ट के लिए एक अलग ऐप की आवश्यकता नहीं है।

Google Podcasts

Google Podcasts

Google Podcasts App: गूगल ने अपनी पॉपुलर सर्विस गूगल पॉडकास्ट को बंद करने की घोषणा कर दी है। गूगल ने कहा कि पॉडकास्ट ऐप को 2 अप्रैल से संयुक्त राज्य अमेरिका में बंद कर दिया जाएगा। गूगल ने अपने सब्सक्रिप्शन और डेटा को YouTube म्यूजिक पर ट्रांसफर करने का आग्रह किया है। गूगल पॉडकास्ट काफी पॉपुलर ऐप है और गूगल प्ले स्टोर पर इसको 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

क्यों बंद हो रहा गूगल पॉडकास्ट ऐप

ग्लोबल स्तर पर गूगल पॉडकास्ट ऐप के 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं, लेकिन इसके अमेरिका में केवल 4% यूजर्स ही हैं। गूगल का मानना है कि उसे पॉडकास्ट के लिए एक अलग ऐप की आवश्यकता नहीं है और वह म्यूजिक और पॉडकास्ट दोनों के लिए एक ही प्लेटफार्म के रूप में यूट्यूब म्यूजिक में अपने रिसोर्स का निवेश करना चाहता है।

ये भी पढ़ें: मोबाइल यूजर्स ध्यान दें! 15 अप्रैल से स्मार्टफोन में बंद हो जाएगी ये जरूरी सर्विस, DOT ने दिया आदेश

यूजर्स YouTube म्यूजिक पर स्विच करने के लिए कहा

यूजर्स को उनके सब्सक्रिप्शन को एक्सपोर्ट करने के लिए कंपनी द्वारा ईमेल किया जा रहा है। पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को YouTube म्यूजिक पर स्विच करने के लिए कहा गया है। हालांकि, गूगल पॉडकास्ट ऐप अभी भी ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर है, और वर्तमान यूजर्स 2 अप्रैल से पहले नए ऐप पर स्विच कर सकते हैं। यानी 2 अप्रैल के बाद यूजर्स अपने कंटेंट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे। यदि आपने Google Podcasts का सब्सक्रिप्शन लिया है तो आपको आज ही YouTube Music सब्सक्रिप्शन पर मूव कर लेना चाहिए।

गूगल पॉडकास्ट से यूट्यूब म्यूजिक पर ऐसे करें डाटा ट्रांसफर

  • सबसे पहले अपने गूगल पॉडकास्ट एप को ओपन करें।
  • अब मेन्यू में जाकर एक्सपोर्ट सब्सक्रिप्शन वाले ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आपको एक्सपोर्ट टू यूट्यूब म्यूजिक (Export To Youtube Music) का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां से आपको एक्सपोर्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद कंटीन्यू के ऑप्शन पर टैप करें।
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका सब्सक्रिप्शन यूट्यूब म्यूजिक एप पर ट्रांसफर हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited