40 हजार से भी कम कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 7A, यहां से खरीदें

Google ने भारत में नया Pixel 7A Smartphone लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 40,000 रुपये से भी कम है। कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले नए पिक्सल 7ए को बहुत एडवांस बनाया है और इसके साथ खूब सारे फचर्स मिले हैं।

इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी ए54 और वनप्लस 11 आर से शुरू हो चुका है

मुख्य बातें
  • भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 7A
  • जोरदार फीचर्स से लैस नया स्मार्टफोन
  • 40,000 से भी कम कीमत पर लॉन्च

Google Pixel 7A Launched In India: गूगल ने भारत में अपना लेटेस्ट ए-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम गूगल पिक्सल 7ए रखा गया है। पिक्सल 7ए प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है और इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी ए54 और वनप्लस 11 आर से शुरू हो चुका है। कंपनी ने 11 मई 2023 से फिल्पकार्ट पर इस मोबाइल फोन की बिक्री शुरू कर दी है जिसकी कीमत ऑफर्स लगाने के बाद 39,999 रुपये रखी गई है। हालांकि इसकी असली कीमत 43,999 रुपये है।

संबंधित खबरें

ऑफर्स और फीचर्स जोरदार

संबंधित खबरें

भारतीय ग्राहकों के लिए फोन लॉन्च करते ही गूगल ने कई सारे ऑफर्स पेश किए हैं। एचडीएफसी कार्डहोल्डर्स को 4,000 रुपये का डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई या 4,000 रुपये का एक्सचेंब बोनस मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को पिक्सल 7 की खरीद पर 3,999 रुपये में फिटबिट इंस्पायर 2 या पिक्सल बड्स ए-सीरीज मिलेंगे। गूगल ने यहां मुफ्त में एक साल का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और यूट्यूब प्रीमियम के साथ गूगल वन का 3 महीने फ्री ट्रायल भी दिया है। ये स्मार्टफोन तीन रंगों - चारकोल, स्नो और सी में उपलब्ध है।

संबंधित खबरें
End Of Feed