गूगल को ही चूना लगा रहे स्कैमर्स, बनाया फेक AI Bard, कंपनी ने ठोका मुकदमा

Google Sues Scammers: गूगल ने पांच अज्ञात स्कैमर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले में दायर इस मुकदमे में गूगल ने दावा किया है कि जालसाजों ने सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं हैं जो लोगों को बार्ड का नकली वर्जन डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Google

Google Sues Scammers: अल्फाबेट के स्वामित्व वाले गूगल ने पांच अज्ञात स्कैमर्स के खिलाफ मुकदमा किया है। गूगल का कहना है कि इन स्कैमर्स ने कंपनी के एआई चैटबॉट बार्ड के नाम पर यूजर्स को फेक एप डाउनलोड कराया है। गूगल का आरोप है कि इन जालसाजों ने AI Bard की तलाश कर रहे लोगों को उनके कंप्यूटर पर मैलवेयर डाउनलोड करने के लिए बरगलाया है। बता दें कि AI Bard गूगल का एक आर्टिफिशियल चैटबॉट है, जिसे ChatGPT की टक्कर में लाया गया है।

गूगल ने किया मुकदमा

इस मामले में गूगल ने पांच अज्ञात स्कैमर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले में दायर इस मुकदमे में गूगल ने दावा किया है कि जालसाजों ने सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं हैं जो लोगों को बार्ड का नकली वर्जन डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। जब यूजर्स ने फाइल डाउनलोड की तो इसने उनके डिवाइस पर स्पाइवेयर इंस्टॉल कर दिया, जिससे स्कैमर्स को उनके सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच बनाने का एक्सेस मिल गया।

End Of Feed