एक अगस्त से ये फोन हो जाएंगे डब्बा, एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं अलर्ट

Google To End Support For Kitkat Smartphones:किटकैट को साल 2013 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में जो एंड्रॉयड फोन किटकैट सपोर्ट वाले है, वह अब बेकार हो जाएंगे। इन स्मार्टफोन को गूगल प्ले स्टोर पर नए अपडेट नहीं मिलेंगे। इसका सीधा असर यूजर्स पर पड़ेगा।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट

Google To End Support For Kitkat Smartphones:स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अहम खबर है। ऐसे यूजर जो एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं , उनमें से कुछ यूजर्स को गूगल से सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। यानी ऐसे फोन आपने के लिए यूजलेस हो जाएंगे। क्योंकि उन फोन में किसी भी ऐप का यूज सुरक्षित नहीं होगा। असल में गूगल 4.4 किटकैट (Kitkat)वाले एंड्रॉयड फोन का सपोर्ट बंद करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार गूगल एक अगस्त 2023 से वह 4.4 किटकैट के लिए नए अपडेट नहीं जारी करेगा।

संबंधित खबरें

2013 में हुआ था लांच

किटकैट को साल 2013 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में जो एंड्रॉयड फोन किटकैट सपोर्ट वाले है, वह अब बेकार हो जाएंगे। इन स्मार्टफोन को गूगल प्ले स्टोर पर नए अपडेट नहीं मिलेंगे। इसका सीधा असर यूजर्स पर पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस समय करीब एक फीसदी फोन और टैबलेट ऐसे हैं जो अभी भी एंड्रॉइड किटकैट एंड्रॉइड सिस्टम पर बेस्ड हैं। ऐसे में नए फैसले से इन यूजर्स पर सीधा असर होगा।

संबंधित खबरें

ऐसे चेक करें अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम

संबंधित खबरें
End Of Feed