10 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा सकता है Google! सेवा शुल्क नहीं देने पर दी चेतावनी

Google Play Store: गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इन डेवलपर्स को तैयारी के लिए तीन साल से अधिक का समय दिया गया है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद के तीन सप्ताह भी शामिल हैं। अब हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

Google

Google Play Store: टेक दिग्गज गूगल ने चेतावनी दी है कि वह भारत में 10 कंपनियों के ऐप हटा सकता है। इन कंपनियों पर अपने ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म के उपयोग के लिए सेवा शुल्क का भुगतान नहीं करने के आरोप हैं। गूगल ने कहा कि बढ़े हुए पीरियड के लिए ऐप बिलिंग पॉलिसी का अनुपालन नहीं करने वाली कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

इकॉनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सर्च दिग्गज गूगल का कहना है कि उसके पास अपने एप स्टोर गूगल प्ले का उपयोग करने वाले 200,000 से अधिक भारतीय डेवलपर्स हैं जो उनकी नीतियों का पालन करते हैं और इन 10 कंपनियों ने सर्विस के लिए भुगतान नहीं करने का विकल्प चुना है। अब कंपनी अपनी ऐप स्टोर बिलिंग नीतियों को लागू करना शुरू करने जा रही है, जिसका मतलब होगा कि गैर-अनुपालन वाले ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया जा सकता है।

दिया था तीन साल का समय

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "इन डेवलपर्स को तैयारी के लिए तीन साल से अधिक का समय दिया गया है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद के तीन सप्ताह भी शामिल हैं। हमारी नीतियां पूरे इको सिस्टम में लगातार लागू हों, जैसा कि हम ग्लोबल स्तर पर किसी भी प्रकार के नीति उल्लंघन के लिए करते हैं। अब हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।"
End Of Feed