भारत में AI पहल का विस्तार करेगा Google, बताया अपना मेगा प्लान

Google to Expand AI Initiatives in India: गूगल डीपमाइंड के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजर अभिषेक बापना ने कहा कि वर्तमान में, चैटबॉट नौ भारतीय भाषाओं - हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में काम करने में सक्षम है।

Google AI

Google to Expand AI Initiatives in India: टेक कंपनी गूगल एडवांसएआई उपकरणों की शुरुआत के साथ भारत पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य भाषा संबंधी बाधाओं को तोड़ना और एडवांसकृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है। दिग्गज टेक कंपनी ने गूगल जेमिनी (पूर्व में बार्ड) पेश किया है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट है जो नौ भारतीय भाषाओं सहित 40 से अधिक वैश्विक भाषाएं समझता है।

गूगल डीपमाइंड के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजर अभिषेक बापना ने भारत के आर्थिक विकास में भाषा संबंधी बाधाओं को कम करने के महत्व पर प्रकाश डाला। भारतीय प्रबंध संस्थान-कोलकाता (आईआईएम-के) के अपने संक्षिप्त दौरे पर बापना ने कहा, “आर्थिक वृद्धि के लिए भाषा बहुत जरूरी है। उदाहरण के लिए, भाषा की बाधा किसी व्यक्ति को डॉक्टर को अपनी चिकित्सा समस्याएं बताने या बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में बाधा नहीं बननी चाहिए।”

नौ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है चैटबॉट

बापना ने कहा कि गूगल का ध्यान भाषा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने और भविष्य में अधिक भारतीय भाषाओं को जोड़ने पर है। वर्तमान में, चैटबॉट नौ भारतीय भाषाओं - हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में काम करने में सक्षम है।

End Of Feed