Google सर्च में फोन नंबर-एड्रेस दिखने पर यूजर्स को मिलेगा नोटिफिकेशन

Google ने जानकारी दी है कि कंपनी यूजर्स को उनके होम एड्रेस, फोन नंबर और ई-मेल जैसी जानकारियां सर्च पर दिखाई देने पर नोटिफिकेशन देगी। इसकी शुरुआत अगले साल से होगी।

निजी जानकारी सर्च पर दिखने पर बताएगा गूगल

29 सितंबर: गूगल ने गुरुवार को कहा कि अगले साल की शुरुआत से, यह उपयोगकर्ताओं को सूचित करेगा अगर उनकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, ईमेल और घर का पता सर्च परिणामों में दिखाई देता है। कंपनी ने कहा कि 'आपके बारे में परिणाम' टूल गूगल सर्च से व्यक्तिगत जानकारी को हटाने का अनुरोध करना आसान बना देगा।

टेक दिग्गज ने कहा, "अगले साल की शुरुआत में, यदि व्यक्तिगत रूप से पहचान करने वाली जानकारी के साथ नए परिणाम दिखाई देते हैं, तो आप अलर्ट का विकल्प चुन सकेंगे, ताकि आप उन्हें गूगल सर्च से तुरंत हटाने का अनुरोध कर सकें।"

End Of Feed