न्यूज फीड में खबर दिखाना Google को पड़ा भारी, अब इस देश को हर साल देने होंगे 600 करोड़
Google Canada Deal: अब कनाडा में सर्च रिजल्ट में खबरों को बनाए रखने के लिए गूगल को सालाना 100 मिलियन कनाडाई डॉलर (करीब 612 भारतीय रुपये) का भुगतान करना होगा। गूगल इस समझौते के लिए मान गई है। सरकार के अनुसार, इस रकम को न्यूज पब्लिशर्स और न्यूज ऑर्गेनाइजेशन को कर्मचारियों की संख्या के आधार पर बांटा जाएगा।
Google Canada Deal
Google Canada Deal: अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाले गूगल को अपने न्यूज फीड और सर्च रिजल्ट में समाचार दिखाना महंगा पड़ा गया है। गूगल के इस कदम पर कनाडा सरकार ने न्यूज कंटेंट के बदले न्यूज पब्लिशर्स और ऑर्गेनाइजेशन को भुगतान करने की मांग की थी। जिसके बाद अब गूगल कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सरकार के साथ इस कानूनी मामले में सौदा करने के लिए राजी हो गया है।
गूगल हर साल करेगा 612 करोड़ रुपये का भुगतान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा और गूगल समाचारों को सर्च रिजल्ट में बनाए रखने के मुद्दे को हल करने में सफल हो गए हैं। अब देश में सर्च रिजल्ट में खबरों को बनाए रखने के लिए गूगल को सालाना 100 मिलियन कनाडाई डॉलर (करीब 612 भारतीय रुपये) का भुगतान करना होगा। गूगल इस समझौते के लिए मान गई है। सरकार के अनुसार, इस रकम को न्यूज पब्लिशर्स और न्यूज ऑर्गेनाइजेशन को कर्मचारियों की संख्या के आधार पर बांटा जाएगा।
नया कानून बना रही कनाडा
बता दें कि टेक कंपनियों की मनमानी को लेकर कनाडा सरकार नया कानून बनाने जा रही है। यह कानून टेक कंपनियों की मनमानी को कम करने के साथ-साथ उन्हें मॉनिटर करने का काम करेगा। यह कानून कनाडा के मीडिया उद्योग की शिकायतों के बाद लाया जा रहा है। कानून के तहत, ऑनलाइन कंटेंट का इस्तेमाल करने वाले टेक फर्म को मीडिया ऑर्गेनाइजेशन और न्यूज आउटलेट्स को उनके कंटेंट के लिए भुगतान करना होगा। हालांकि, इससे पहले ही गूगल सरकार के साथ सौदा करने के लिए राजी हो गया है।
कनाडाई मंत्री ने जताई खुशी
कनाडा के हेरिटेज मंत्री पास्केल सेंट-ओंज ने एक बयान में गूगल के साथ इस सौदे के बाद खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि सप्ताह की सार्थक चर्चा के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने ऑनलाइन समाचार अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए गूगल के साथ आगे बढ़ने का रास्ता खोज लिया है।
मेटा ने न्यूज दिखाना किया बंद
बता दें कि गूगल ही नहीं सोशल मीडिया कंपनी मेटा भी कनाडा में अपने प्लेटफार्म पर न्यूज दिखाने को लेकर कानून के निशाने पर है। इससे बचने के लिए मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर समाचार साझा करने पर रोक लगा दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited