न्यूज फीड में खबर दिखाना Google को पड़ा भारी, अब इस देश को हर साल देने होंगे 600 करोड़

Google Canada Deal: अब कनाडा में सर्च रिजल्ट में खबरों को बनाए रखने के लिए गूगल को सालाना 100 मिलियन कनाडाई डॉलर (करीब 612 भारतीय रुपये) का भुगतान करना होगा। गूगल इस समझौते के लिए मान गई है। सरकार के अनुसार, इस रकम को न्यूज पब्लिशर्स और न्यूज ऑर्गेनाइजेशन को कर्मचारियों की संख्या के आधार पर बांटा जाएगा।

Google Canada Deal

Google Canada Deal: अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाले गूगल को अपने न्यूज फीड और सर्च रिजल्ट में समाचार दिखाना महंगा पड़ा गया है। गूगल के इस कदम पर कनाडा सरकार ने न्यूज कंटेंट के बदले न्यूज पब्लिशर्स और ऑर्गेनाइजेशन को भुगतान करने की मांग की थी। जिसके बाद अब गूगल कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सरकार के साथ इस कानूनी मामले में सौदा करने के लिए राजी हो गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गूगल हर साल करेगा 612 करोड़ रुपये का भुगतान

संबंधित खबरें
End Of Feed