अपने आप उड़ रहा गूगल यूजर्स का पर्सनल डेटा, जांच में जुटी कंपनी

Google Drive File Disappeared: टेक दिग्गज का कहना है कि यह गूगल ड्राइव डेस्कटॉप वर्जन 84.0.0.0 से 84.0.4.0 के लिए एक सिंक समस्या है। गूगल एहतियात के तौर पर ऐप फोल्डर की एक बैकअप कॉपी बनाने की सलाह देता है।

Google Drive

Google Drive File Disappeared: कई गूगल यूजर्स ने गूगल ड्राइव से डेटा डिलीट होने को लेकर शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि क्लाउड में स्टोर डेटा की कुछ हालिया फाइलें गायब हो गई हैं। यूजर्स ने हालिया डेटा खोने और फोल्डर संरचना में बदलाव की भी शिकायत की है। शिकायत के आधार पर कंपनी जांच में जुट गई है। गूगल ने कहा कि एक सीमित सब ग्रुप को प्रभावित करने वाले मुद्दे की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपडेट देंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गूगल ड्राइव से गायब हो रहा डेटा

संबंधित खबरें
End Of Feed