भारत में लॉन्च हुआ Google Wallet, अब Google Pay का क्या होगा, और क्यों पड़ी जरूरत

Google Wallet App Launched in India: Google वॉलेट वेबसाइट पर FAQ के अनुसार, गूगल वॉलेट एक 'सिक्योर और प्राइवेट डिजिटल वॉलेट' है जो यूजर्स को ऐप पर शेयर किए गए पेमेंट कार्ड, पास, टिकट, कीज (keys) या आईडी को तुरंत एक्सेस करने की सुविधा देता है। भारत में गूगल वॉलेट ऐप (Google Wallet App) को केवल एंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है।

Google Wallet

Google Wallet App Launched in India Today: गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने एक निजी डिजिटल वॉलेट ऐप (Google Wallet App) को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, गूगल वॉलेट की मदद से यूजर्स पेमेंट नहीं कर सकेंगे। इसमें यूजर्स कार्ड, टिकट, पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे। गूगल भारत में पहले से अपने पेमेंट ऐप गूगल-पे (Google Pay) की सर्विस देता है। चलिए जानते हैं दोनों में क्या फर्क है।

क्या है Google Wallet App?

भारत में गूगल वॉलेट ऐप (Google Wallet App) को केवल एंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। गूगल का यह प्राइवेट डिजिटल वॉलेट यूजर्स को डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप से स्टोर करने में मदद करता है, जिन्हें आमतौर पर कोई घर पर ही भूल जाता है जैसे- कार्ड, टिकट, पास, डिजिटल की और आईडी। गूगल वॉलेट ऐप डिजिलॉकर की तरह होगा, जो यूजर्स को फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप से स्टोर करने में मदद करेगा।

हालांकि, अमेरिका जैसे अन्य मार्केट में वॉलेट ऐप से ऑनलाइन पेमेंट भी की जा सकती है, लेकिन भारत में इसके विपरीत इसे केवल डिजिटल डॉक्यूमेंट वॉलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

End Of Feed