Gmail यूजर्स ध्यान दें! गूगल हटा रहा हजारों जीमेल अकाउंट, कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं

Google Gmail Account Delete: गूगल सुरक्षा कारणों से इन जीमेल अकाउंट्स को हटाने वाला है। पुराने और निष्क्रिय अकाउंट साइबर खतरों के प्रति संवेदनशील होते हैं और इन्हें जल्दी निशाना बनाया जा सकता है। जीमेल के साथ गूगल Google Workspace का डेटा भी हटा सकता है, जिसमें Gmail, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और गूगल फोटो शामिल हैं।

gmail

गूगल Workspace का डेटा भी हटा सकता है

मुख्य बातें
  • गूगल डिलीट करेगा हजारों जीमेल अकाउंट
  • दिसंबर 2023 से डिलीट होंगे अकाउंट
  • Google Workspace का डेटा भी होगा डिलीट

Google Gmail Account Delete: यदि आप भी ईमेल भेजने के लिए गूगल की जीमेल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। गूगल ने हाल ही में घोषणा की है कि वह दिसंबर 2023 से हजारों जीमेल अकाउंट को डिलीट करना शुरू कर देगा। गूगल की नीति के अनुसार, जो जीमेल अकाउंट्स काफी समय से निष्क्रिय हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Jio दिवाली गिफ्ट! सस्ती कीमत में UPI पेमेंट वाला फोन लॉन्च, यूट्यूब-FB भी चलेगा

क्या आपका अकाउंट भी होगा डिलीट?

गूगल ने अपनी घोषणा में कहा है कि वह दो साल से निष्क्रिय (एन-एक्टिव) अकाउंट्स को हटा देगा। यानी यह परिवर्तन केवल निष्क्रिय अकाउंट को प्रभावित करता है। यदि आप अपने जीमेल, डॉक्स, कैलेंडर या फोटो का नियमित रूप से उपयोग करते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

जैसा कि हमने बताया, कंपनी दो साल से इस्तेमाल नहीं किए गए अकाउंट को हटाने वाली है। ऐसे में यदि आपने काफी समय से अपने ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपका नाम भी लिस्ट में हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए समय से अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कर लें।

गूगल क्यों हटा रहा अकाउंट?

गूगल सुरक्षा कारणों से इन जीमेल अकाउंट्स को हटाने वाला है। बता दें कि पुराने और निष्क्रिय अकाउंट साइबर खतरों के प्रति संवेदनशील होते हैं और इन्हें जल्दी निशाना बनाया जा सकता है। गूगल ने अपनी घोषणा में कहा कि यदि किसी गूगल अकाउंट का उपयोग कम से कम 2 वर्षों से नहीं किया गया है या उसमें साइन-इन नहीं किया गया है, तो हम अकाउंट और उसमें मौजूद कंटेंट को हटा सकते हैं। यानी जीमेल के साथ गूगल Google Workspace का डेटा भी हटा सकता है, जिसमें Gmail, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और गूगल फोटो शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TN Tech Desk author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited