Gmail यूजर्स सावधान: तुरंत कर लें ये छोटा सा काम, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा डिलीट

Google Deleting Millions of Gmail Accounts: अगर आप भी एक जीमेल यूजर्स हैं, तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आपका जीमेल अकाउंट जल्द ही डिलीट हो सकता है। ये हम नहीं बल्कि गूगल की तरफ से एक घोषणा में कहा गया है। लेकिन इन टिप्स की मदद से आप जीमेल अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं।

Gmail accounts

Google Deleting Millions of Gmail Accounts: आजकल ऑफिस के काम से लेकर पर्सनल काम के लिए भी हम Gmail का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसके न होने पर हमारे कई जरूरी काम अटक जाते हैं। सोशल मीडिया पर लॉगिन करना हो या कहीं किसी काम के लिए रजिस्ट्रेशन करना हो जैसे कई कामों के लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है। वहीं, अगर आप भी एक जीमेल यूजर्स हैं, तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आपका जीमेल अकाउंट जल्द ही डिलीट हो सकता है। ये हम नहीं बल्कि गूगल की तरफ से एक घोषणा में कहा गया है। हालांकि, आप एक छोटे सा काम करके अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर गूगल ऐसा क्यों करने जा रहा है और आप अपने अकाउंट को डिलीट होने से कैसे बचा सकते हैं।

क्या कहा गया है गूगल की तरफ से?

गूगल ने अपनी घोषणा में साफ कर दिया गया है कि 1 दिसंबर 2023 से कंपनी उन गूगल अकाउंट को डिलीट करना शुरू कर देगी जो काफी समय से इनएक्टिव हैं। इसके साथ ही इस अकाउंट से जो जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज और कॉन्टेक्ट आदि होंगे उन्हें भी हटा दिया जाएगा।

क्यों कर रहा है गूगल ऐसा?

अब ये भी जान लेते हैं कि आखिर गूगल लाखों जीमेल को क्यों डिलीट कर रहा है। दरअसल, 1 दिसंबर 2023 से कंपनी अपनी इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को अपडेट करने वाली है। पॉलिसी के अनुसार, जो गूगल अकाउंट पिछले दो सालों से इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं या किसी ने साइन-इन नहीं किया है, तो ऐसे अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा। दरअसल, इन अकाउंट्स को हैकिंग के डर से हटाया जा रहा है।

End Of Feed