Gmail यूजर्स सावधान: तुरंत कर लें ये छोटा सा काम, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा डिलीट
Google Deleting Millions of Gmail Accounts: अगर आप भी एक जीमेल यूजर्स हैं, तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आपका जीमेल अकाउंट जल्द ही डिलीट हो सकता है। ये हम नहीं बल्कि गूगल की तरफ से एक घोषणा में कहा गया है। लेकिन इन टिप्स की मदद से आप जीमेल अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं।
Gmail accounts
Google Deleting Millions of Gmail Accounts: आजकल ऑफिस के काम से लेकर पर्सनल काम के लिए भी हम Gmail का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसके न होने पर हमारे कई जरूरी काम अटक जाते हैं। सोशल मीडिया पर लॉगिन करना हो या कहीं किसी काम के लिए रजिस्ट्रेशन करना हो जैसे कई कामों के लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है। वहीं, अगर आप भी एक जीमेल यूजर्स हैं, तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आपका जीमेल अकाउंट जल्द ही डिलीट हो सकता है। ये हम नहीं बल्कि गूगल की तरफ से एक घोषणा में कहा गया है। हालांकि, आप एक छोटे सा काम करके अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर गूगल ऐसा क्यों करने जा रहा है और आप अपने अकाउंट को डिलीट होने से कैसे बचा सकते हैं।
क्या कहा गया है गूगल की तरफ से?
गूगल ने अपनी घोषणा में साफ कर दिया गया है कि 1 दिसंबर 2023 से कंपनी उन गूगल अकाउंट को डिलीट करना शुरू कर देगी जो काफी समय से इनएक्टिव हैं। इसके साथ ही इस अकाउंट से जो जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज और कॉन्टेक्ट आदि होंगे उन्हें भी हटा दिया जाएगा।
क्यों कर रहा है गूगल ऐसा?
अब ये भी जान लेते हैं कि आखिर गूगल लाखों जीमेल को क्यों डिलीट कर रहा है। दरअसल, 1 दिसंबर 2023 से कंपनी अपनी इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को अपडेट करने वाली है। पॉलिसी के अनुसार, जो गूगल अकाउंट पिछले दो सालों से इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं या किसी ने साइन-इन नहीं किया है, तो ऐसे अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा। दरअसल, इन अकाउंट्स को हैकिंग के डर से हटाया जा रहा है।
अकाउंट डिलीट होने से कैसे बचाएं?
सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट से ईमेल भेजने हैं और उसे पढ़ना है यानी उसका इस्तेमाल करना है। दूसरा आपको गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना है, साथ-साथ गूगल प्ले स्टोर का भी यूज करते रहें।
आपको ध्यान रखना है कि गूगल फोटोज अकाउंट को एक्टिव करके रखना है, और यहां पर लॉगिन करना है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपका अकाउंट डिलीट होने से बच सकता है।
हालांकि, ये जरूर जान लें कि गूगल की 1 दिसंबर 2023 से अपडेट होने वाली पॉलिसी स्कूल या बिजनेस अकाउंट्स पर लागू नहीं होगी। इसके अलावा आपका अकाउंट डिलीट करने से पहले गूगल की तरफ से आपको कई नोटिफिकेशन भी भेजे जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited