2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये शब्द, स्त्री 2-आम का आचार भी खूब हुआ सर्च
Google Year in Search 2024: इस साल, क्रिकेट से जुड़े दो सर्च टर्म भारत में यूजर्स के लिए गूगल ट्रेंडिंग सर्च में सबसे ऊपर रहे-इंडियन प्रीमियर लीग और टी20 वर्ल्ड कप। वहीं इस साल भारत में गूगल पर स्त्री 2, हीरामंडी और आम का अचार जैसे शब्द भी खूब सर्च हुए।

Google Year in Search 2024
Google Year in Search 2024: गूगल ने ईयर इन सर्च 2024 की लिस्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में भारत में इस साल के सबसे ज्यादा सर्च किए गए विषयों और ट्रेंड्स का खुलासा हुआ है। इसमें क्रिकेट, फिल्मों, चुनाव, और मीम्स जैसी कई दिलचस्प कैटेगरी को शामिल किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं भारत में लोगों ने स्त्री 2 और आम का अचार जैसे शब्दों को भी खूब सर्च किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में कौन-सा शब्द सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।
Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये शब्द
इस साल, क्रिकेट से जुड़े दो सर्च टर्म भारत में यूजर्स के लिए गूगल ट्रेंडिंग सर्च में सबसे ऊपर रहे-इंडियन प्रीमियर लीग और टी20 वर्ल्ड कप। वहीं इंडियन सुपर लीग 10वें स्थान पर रही। इसके अलावा सबसे ज्यादा सर्च होने वाला तीसरा टॉपिक भारतीय जनता पार्टी रहा। देश में यूजर्स के बीच अन्य लोकप्रिय सर्च में चुनाव परिणाम 2024 (Election Results 2024) और ओलंपिक 2024 (Olympics 2024) शामिल हैं।
मूवीज में यह शब्द रहे टॉप पर
इस साल भारत में गूगल पर स्त्री 2, कल्कि 2898 ई, 12वीं फेल, लापता लेडीज और हनु-मान जैसी मूवीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इसी तरह, भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले पांच टीवी शो हीरामंडी, मिर्जापुर, द लास्ट ऑफ अस, बिग बॉस 17 और पंचायत थे।
ये शब्द भी हुए खूब सर्च
भारत में इस साल यूजर्स ने गूगल पर कई ट्रेवल डेस्टिनेशन को भी सर्च किया जिसमें अजरबैजान, बाली, मनाली, कजाकिस्तान और जयपुर टॉप पर थे। 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई रेसिपी में आम का अचार, कांजी, चरणामृत, धनिया पंजीरी, उघाड़ी पचड़ी और शंकरपाली शामिल हैं।
मीम्स कैटेगरी में ये शब्द रहे टॉप सर्च
लोगों ने वायरल मीम्स को समझने के लिए भी खूब गूगल किया। जिसमें "ऑरेंज पील थ्योरी", "वेरी डेम्योर, वेरी माइंडफुल" और ब्लू ग्रिंच नी सर्जरी शामिल हैं। इसके अलावा नियर मी में यूजर्स ने AQI लेवल, राम मंदिर, स्पोर्ट्स बार, बेकरी और ट्रेंडी कैफे को खूब सर्च किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

भारत में लॉन्च हुई Genesis स्मार्टवॉच, BT कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत

Free Fire Max Redeem Codes May 16: आज के रिडीम कोड्स से पाएं फ्री स्किन्स, डायमंड्स और शानदार इनाम, ऐसे करें क्लेम

OTT प्लेटफॉर्म्स पर खतरनाक साइट्स से बचाएगा Airtel का नया फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम, ऐसे करेगा काम

Vi 5G Network: Vi के दिल्ली-एनसीआर यूजर्स के लिए अच्छी खबर, गुरुवार से मिलेगी 5G सर्विस

सऊदी अरब को AI सुपरपावर बनाने में जुटे Nvidia और Humane, हुई साझेदारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited