यूजर्स की जासूसी के लिए स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर रहा YouTube! इस देश में लगा आरोप

YouTube Facing Complaint For Spying Users: पिछले महीने, यूट्यूह ने ग्लोबल स्तर पर एड ब्लॉकर पर नकेल कसना शुरू कर दिया। कंपनी ने यूजर्स से एड ब्लॉकर का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। अब यूजर्स का कहना है कि वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की ब्राउजर इंटेरोगेशन सिस्टम यूरोपीय संघ में नागरिकों पर जासूसी करने के बराबर है।

यूट्यूब पर जासूसी का आरोप

YouTube Facing Complaint For Spying Users: गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब (YouTube) पर कथित तौर पर यूजर्स की जासूसी करने का आरोप लगा है। कंपनी पर आयरिश कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत की गई है। यूट्यूब के खिलाफ यह शिकायत कंपनी के हाल ही में एड ब्लॉकर का इस्तेमाल बंद करने के बाद आई है। बता दें कि कई यूजर्स यूट्यूब विज्ञापन से बचने के लिए एड ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं जिससे यूट्यूब को काफी नुकसान होता है।

यूट्यूब कर रहा यूजर्स की जासूसी- हनफ

द रजिस्टर की रिपोर्ट के अनुसार, गोपनीयता सलाहकार अलेक्जेंडर हनफ आयरलैंड के कंप्यूटर दुरुपयोग कानून के तहत यूट्यूब के खिलाफ शिकायत दर्ज कर रहे हैं। आयरलैंड की राष्ट्रीय पुलिस ने कथित तौर पर सलाहकार की शिकायत स्वीकार कर ली है और उनसे अधिक जानकारी मांगी गई है। हनफ के अनुसार, वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की ब्राउजर इंटेरोगेशन सिस्टम यूरोपीय संघ में नागरिकों पर जासूसी करने के बराबर है। बता दें कि ब्राउजर इंटेरोगेशन सिस्टम, ट्रैकिंग स्क्रिप्ट है जो ब्राउजर पर उपयोग में आने वाले विज्ञापन ब्लॉकर की पहचान करने के लिए डिजाइन की गई है।

हनफ का कहना है कि एड ब्लॉकर का पता लगाने के लिए यूट्यूब द्वारा उपयोग की जाने वाली स्क्रिप्ट को एक उद्देश्य-यूजर्स के व्यवहार की निगरानी करने के लिए के साथ तैनात किया गया है, जो कि यूजर्स की जानकारी और अनुमति के बिना स्पाइवेयर की तरह काम करता है। कंपनी पर एक नागरिक शिकायत दर्ज कराने के बाद हनफ अब यूट्यूब पर आपराधिक शिकायत दर्ज की तैयारी कर रहे हैं।

End Of Feed