Google ने दिया यूजर्स को तोहफा! अब 15GB की जगह मिलेगी 1TB स्टोरेज

Google Workspace के सभी यूजर्स को 15GB की जगह 1TB सिक्योर क्लाउड स्टोरेज मिलने वाली है। इसकी जानकारी खुद गूगल ने दी है।

Google ने दिया यूजर्स को तोहफा!

Google ने दिया यूजर्स को तोहफा! (Photo-UnSplash)

Google ने अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी वर्कस्पेस यूजर्स के लिए स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाने जा रही है। आने वाले समय में Google Workspace के हर यूजर्स को उसके अकाउंट में 15GB की जगह 1TB सिक्योर क्लाउड स्टोरेज मिलेगी। गूगल वर्कस्पेस कई ऐप्स और टूल्स का कलेक्शन है। इसमें Gmail, Google Calendar, Google Drive, Google Docs Editors और Google Meet शामिल हैं।

इसके लिए यूजर्स को कोई सेटिंग नहीं करनी होगी। सभी अकाउंट ऑटोमैटिकली 15GB स्टोरेज से 1TB में शिफ्ट हो जाएंगी। ये जानकारी गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में ये भी कहा गया है कि वर्कस्पेस यूजर्स के लिए और भी फीचर्स रिलीज किए जाएंगे।

Google Workspace को पहले GSuite के नाम से जाना जाता था। ये एक क्लाउड बेस्ड प्रोडक्टिविटी सुइट है। इससे यूजर्स किसी भी डिवाइस पर कहीं से भी काम कर सकते हैं।

दुनियाभर में 8 मिलियन यूजर्स Google Workspace के लिए गूगल को पेमेंट करते हैं। इनमें से 2 मिलियन यूजर्स पिछले दो सालों में शामिल हुए हैं। यानी कोरोना की वजह से वर्क फ्रॉम होम मॉड्यूल में आने पर यूजर्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Google Drive यूजर्स को 100 से ज्यादा तरह की फाइल्स को ड्राइव में स्टोर करने की इजाजत देता है। इसमें Microsoft Office फाइल्स को बिना कन्वर्ट किए एडिट भी किया जा सकता है। साथ ही गूगल ड्राइव में मैलवेयर, स्पैम और रैनसमवेयर के खिलाफ प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Google फिलीपींस, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, बेल्जियम, फिनलैंड, ग्रीस और अर्जेंटीना सहित कई नए देशों और क्षेत्रों में वर्कस्पेस को उपलब्धता भी करा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited