Google ने दिया यूजर्स को तोहफा! अब 15GB की जगह मिलेगी 1TB स्टोरेज

Google Workspace के सभी यूजर्स को 15GB की जगह 1TB सिक्योर क्लाउड स्टोरेज मिलने वाली है। इसकी जानकारी खुद गूगल ने दी है।

Google ने दिया यूजर्स को तोहफा! (Photo-UnSplash)

Google ने अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी वर्कस्पेस यूजर्स के लिए स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाने जा रही है। आने वाले समय में Google Workspace के हर यूजर्स को उसके अकाउंट में 15GB की जगह 1TB सिक्योर क्लाउड स्टोरेज मिलेगी। गूगल वर्कस्पेस कई ऐप्स और टूल्स का कलेक्शन है। इसमें Gmail, Google Calendar, Google Drive, Google Docs Editors और Google Meet शामिल हैं।

संबंधित खबरें

इसके लिए यूजर्स को कोई सेटिंग नहीं करनी होगी। सभी अकाउंट ऑटोमैटिकली 15GB स्टोरेज से 1TB में शिफ्ट हो जाएंगी। ये जानकारी गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में ये भी कहा गया है कि वर्कस्पेस यूजर्स के लिए और भी फीचर्स रिलीज किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

Google Workspace को पहले GSuite के नाम से जाना जाता था। ये एक क्लाउड बेस्ड प्रोडक्टिविटी सुइट है। इससे यूजर्स किसी भी डिवाइस पर कहीं से भी काम कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed