एलन मस्क ने गूगल पर लगाया नस्लवाद का आरोप, जेमिनी एआई को लेकर किया बड़ा दावा

Elon Musk On Gemini Chatbot: मस्क ने एक्स पर लिखा, "मुझे खुशी है कि गूगल ने एआई फोटो क्रिएशन में उनकी भूमिका को नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि इससे उनकी नस्लवादी, सभ्यता-विरोधी प्रोग्रामिंग सभी के लिए स्पष्ट हो गई।" टेस्ला अरबपति ने जेमिनी के प्रोडक्ट प्रमुख जैक क्राव्जिक पर भी निशाना साधा।

Elon Musk On Gemini Chatbot: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने गूगल पर एआई के माध्यम से "नस्लवादी, सभ्यता-विरोधी" प्रोग्राम संचालित करने का आरोप लगाया है। मस्क का यह आरोप गूगल के जेमिनी एआई द्वारा लोगों की फोटो बनाने की क्षमता को रोकने के बाद आया है। बता दें कि गूगल एआई द्वारा निर्मित ऐतिहासिक फोटो में अशुद्धियों पर विवाद छिड़ गया है।

मस्क ने लगाया नस्लवाद का आरोप

मस्क ने एक्स पर लिखा, "मुझे खुशी है कि गूगल ने एआई फोटो क्रिएशन में उनकी भूमिका को नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि इससे उनकी नस्लवादी, सभ्यता-विरोधी प्रोग्रामिंग सभी के लिए स्पष्ट हो गई।" टेस्ला अरबपति ने जेमिनी के प्रोडक्ट प्रमुख जैक क्राव्जिक पर भी निशाना साधा।
मस्क ने लिखा, "मैं किसी रैंडो को नहीं चुन रहा हूं। यह पागलपन इस बात का एक बड़ा हिस्सा है कि गूगल का एआई इतना नस्लवादी और लैंगिकवादी क्यों है।"
End Of Feed