कहीं आपको तो नहीं आया इस नंबर से कॉल? सरकार ने जारी किया अलर्ट

International Calls Alert: बयान में कहा गया, ‘‘दूरसंचार विभाग नागरिकों को सलाह देता है कि उन्हें अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबर से आने वाली कॉल का उत्तर देने में सावधानी बरतनी चाहिए, जो +91 से शुरू नहीं होते हैं और जो भारत के सरकारी विभाग से होने का दावा करते हैं।''

international calls alert (image-istock)

International Calls Alert: सरकार ने दूरसंचार ग्राहकों को अनजान अंतरराष्ट्रीय कॉल के प्रति आगाह किया है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने मंगलवार को आधिकारिक बयान में बताया कि मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स से अपने ग्राहकों की जागरूकता के लिए ऐसी कॉल को टैग करने के लिए कहा गया है।

विभाग ने कहा कि 22 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय इनकमिंग फर्जी कॉल रोकथाम प्रणाली’ शुरू करने के 24 घंटे के भीतर लगभग 1.35 करोड़ या टेम्पर्ड भारतीय फोन नंबरों से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय कॉल में से 90 प्रतिशत को धोखा देने वाली कॉल के रूप में पहचाना गया।

End Of Feed