सरकार की बैंक गारंटी माफी टेलीकॉम कंपनियों के लिए करेगी बूस्ट का काम : वोडाफोन आइडिया

Govt's Bank Guarantee Waiver: दूरसंचार विभाग ने 27 दिसंबर, 2024 को जारी एक संचार में, 2012, 2014, 2015, 2016 और 2021 में आयोजित नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम के लिए फाइनेंशियल बैंक गारंटी जमा करने की जरूरत को कुछ नियमों और शर्तों के अधीन खत्म कर दिया है।

वोडाफोन आइडिया।

Govt's Bank Guarantee Waiver: टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी वोडाफोन आइडिया के अनुसार, टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए बैंक गारंटी माफ करने का सरकार का फैसला एक बड़ी राहत के रूप में सामने आया है और सरकार के इस कदम के साथ 4जी और 5G निवेश को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। कर्ज में डूबे वोडाफोन आइडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि उसे दूरसंचार विभाग से बैंक गारंटी माफ करने के बारे में एक लेटर मिला है। यह कदम कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया है।

वोडाफोन आइडिया ने एक नोट में कहा, "यह माफी टेलीकॉम इंडस्ट्री को सरकार द्वारा निरंतर सपोर्ट किए जाने का संकेत है। सरकार के इस फैसले से सुनिश्चित होगा कि बैंकिंग सिस्टम के एक्सपोजर का उपयोग दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा भारत में 4जी और 5जी नेटवर्क के आगे प्रसार के लिए किया जाए।"

End Of Feed