माइक्रोसॉफ्ट के अलर्ट के बाद सरकार की सख्ती, AI कंटेंट और डीपफेक पर डिजिटल कंपनियों को चेताया
Centre On Action Against AI Content: आईटी मंत्रालय ने AI से संबंधित एक नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म को पूरी जवाबदेही लेनी होगी और वह ऐसा कहकर बच नहीं सकते कि यह एआई मॉडल "टेस्टिंग मोड" में हैं।
Centre On Action Against AI Content
Centre On Action Against AI Content: माइक्रोसॉफ्ट ने चीन को लेकर भारत सहित अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी है कि चीन लोक सभा चुनाव में खलल डालने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ले सकता है। माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने सख्ती के साथ ग्लोबल डिजिटल कंपनियों को एआई और चुनावों के दौरान इसके संभावित दुरुपयोग के बारे में एक नई एडवाइजरी के अनुरूप अपने प्लेटफार्मों में सुधार करने के लिए कहा है।
दुनिया के कई देशों में होने वाले हैं चुनाव
इस वर्ष दुनिया भर में विशेष रूप से भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में प्रमुख चुनाव हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के थ्रेट्स एनालिस्ट सेंटर के जनरल मैनेजन क्लिंट वाट्स के अनुसार, "हमारा आकलन है कि चीन अपने लाभ के लिए AI- जेनरेटेड कंटेंट का निर्माण और विस्तार करेगा।" एक्सपोजर मैनेजमेंट कंपनी टेनेबल के अनुसार, एआई-जनित डीपफेक और फर्जी कंटेंट के माध्यम से फैली गलत सूचना आगामी चुनावों के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
ये भी पढ़ें: अब फ्री में जानकारी नहीं देगा Google, चाहो न चाहो लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन!
सरकार हुई अलर्ट
माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी के बाद सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। आईटी मंत्रालय ने एआई से संबंधित एक नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म को पूरी जवाबदेही लेनी होगी और वह ऐसा कहकर बच नहीं सकते कि यह एआई मॉडल "टेस्टिंग मोड" में हैं। एआई के संभावित दुरुपयोग से चिंतित, केंद्र ने पिछले महीने कहा था कि सोशल मीडिया मध्यस्थों को "किसी भी पूर्वाग्रह या भेदभाव की अनुमति नहीं देनी चाहिए या चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को खतरे में नहीं डालना चाहिए।"
नियम नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
एडवाइजरी के अनुसार, "आईटी अधिनियम और/या आईटी नियमों के प्रावधानों का अनुपालन न करने पर मध्यस्थों या प्लेटफार्म या इसके यूजरों की पहचान होने पर संभावित दंडात्मक परिणाम होंगे, जिसमें आईटी अधिनियम और आपराधिक संहिता के कई अन्य कानूनों के तहत अभियोजन शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।"
बिल गेट्स से मुलाकात के दौरान पीएम ने जताई थी चिंता
पिछले महीने के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और पीएम मोदी ने मुलाकात की थी। बातचीत में दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में डीपफेक बड़ी चिंता का विषय है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा थाा, "मैंने एआई और इसके जोखिमों पर अग्रणी विचारकों के साथ बातचीत की है। इसकी पहचान के लिए वॉटरमार्क लगाना चाहिए"
प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स से कहा था कि कोई लोगों को धोखा देने के लिए मेरी आवाज का दुरुपयोग भी कर सकता है और इस तरह के डीपफेक से बड़े पैमाने पर हंगामा हो सकता है। हमें डीपफेक पर 'क्या करें और क्या न करें' के बारे में मजबूती से विचार करने की जरूरत है।
क्या है माइक्रोसॉफ्ट का अलर्ट
द गार्जियन के अनुसार, अमेरिकी टेक फर्म ने कहा कि उसे आशंका है कि चीन के समर्थन वाले साइबर ग्रुप 2024 में हाई-प्रोफाइल चुनावों को निशाना बनाएंगे, जिसमें उत्तर कोरिया भी शामिल होगा। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स मीम्स, वीडियो और ऑडियो के जरिए चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। टेक दिग्गज के अनुसार, चीन वोटर्स को वांटने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited