April Fool Day 2024: अप्रैल फूल बनाया बड़ा मजा आया! दोस्तों को बनाएं अप्रैल फूल-खुद रहे कूल, यहां हैं मजेदार Quotes
April Fool msg for Whatsapp in Hindi: कहा जाता है कि अप्रैल फूल डे की शुरुआत पोप ग्रेगरी XIII द्वारा 1952 में ग्रेगोरियन कैलेंडर लागू करने और नए साल की शुरुआत के बाद हुई थी। हालांकि, यह बदलाव पहली अप्रैल को किया गया और तभी से यह दिन मनाया जाने लगा।
April Fool Day 2024
April fool prank msg, quotes for whatsapp in hindi for friends: हैप्पी अप्रैल फूल डे हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन हमें अपने दोस्तों और परिवार के साथ शरारतें करने और मजाक करने और उन्हें उल्लू बनाकर हंसी-मजाक करने का मौका मिलता है। यह दिन पूरी तरह से खुशियां फैलाने और अच्छे हास्य बोध के साथ लोगों को मुस्कुराने और हंसाने का है। इसलिए, इस दिन आपके दोस्तों और परिवार को अनोखी पंक्तियों के साथ शुभकामनाएं देने के लिए हम यहां 10 कमाल के मैसेज, स्टिकर्स और व्हाट्सएप स्टेटस बता रहे हैं जो आपका दिन बना देंगे।
Happy April Fool Day 2024 WhatsApp Stickers: व्हाट्सएप स्टिकर से बनाएं अप्रैल फूल
- यदि आप व्हाट्सएप स्टिकर्स से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को अप्रैल फूल बनाना चाहते हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।
- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और चैट बॉक्स में जाएं, जिसे आप अप्रैल फूल (April Fool Day 2024) स्टिकर भेजना चाहते हैं।
- अब कीबोर्ड से इमोजी सेक्शन में जाएं और यहां से स्टिकर पर टैप करें।
- सर्च बॉक्स से अप्रैल फूल (April Fool 2024) लिखें और सर्च करें।
- इसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर पैक चुने और जोड़ लें।
- इस तरह आप अप्रैल फूल2024 स्टिकर के साथ दोस्तों-फैमिली मेंबर्स को उल्लू बना सकते हैं।
Happy April Fool Day 2024 Messages, quotes, and Wishes
1. यार सुना है सरकार ने 1 अप्रैल से हवा फ्री कर दी है।
अब सांस लेने के लिए किसी को पैसे नहीं देने होंगे।
हैप्पी अप्रैल फूल!
2. अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है।
3. गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है और अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है।
4. तुम्हारी दोस्ती मेरे लिए अनमोल है…
इसलिए आज मैं तुम्हें अप्रैल फूल बनाकर यह याद दिलाना चाहता हूं!
5. जब तुम आईने के पास जाते हो, तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो तो आईना कहता है, April Fool April Fool
Wish You a Happy April Fool.
6. इस कदर हम आपको चाहते हैं, कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं।
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
Wishing You a many more Happy April Fools’ Day.
7. सीने में दिल, दिल में दर्द, दर्द में यकीन, यकीन में ख्याल।
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर, तस्वीर में सिर्फ आप, इतना डरावना ख्वाब।
बाप रे बाप. Wish You a Happy April Fool.
8. एक पागल था,
बिलकुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था।
अप्रैल फूल बनाया बड़ा मजा आया!
9. लड़कियों से दिल लगाना भूल है
लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है
अगर किसी दिन लड़की ने कह दिया आई लव यू
तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।
Wish You a Happy April Fool.
10. आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा क्यूट मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा बेवकूफ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो अप्रैल फूल बन जाए।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited