Chhath Puja Wishes 2023: व्हाट्सएप की मदद से छठ पर्व को बनाएं खास, मैसेज-स्टिकर और स्टेटस से भेजें शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2023 Wishes, Messages, Quotes, Photos, and WhatsApp Status: यह त्योहार भगवान सूर्य और उनकी बहन षष्ठी देवी को समर्पित है, जिन्हें अक्सर छठी मैया भी कहा जाता है और इसमें धार्मिक अनुष्ठान शामिल होते हैं। यह शुभ त्यौहार कार्तिक महीने में आता है। यहां हम आपको व्हाट्सएप पर छठ की शुभकामनाएं और बधाई देने के कई सारे तरीके बता रहे हैं।
व्हाट्सएप पर छठ की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: कोहली की कलाई पर बंधें इस बैंड के फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश! सेमीफाइनल में आया था नजर
Chhath Puja Wishes 2023 On WhatsApp: स्टिकर से बनाएं छठ पर्व को खास
- यदि आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर और यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो एपल एप स्टोर पर जाएं।
- यहां सर्च बॉक्स में "Chhath Puja Wishes 2023 for WhatsApp" लिखें और सर्च करें।
- यहां आपको कई सारे एप दिखाई देंगे। ज्यादा रेटिंग और अच्छे रिव्यू वाला एप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
- अब एप को ओपन करें और सर्च बॉक्स से अपना पसंदीदा स्टिकर पैक चुनें और इसे व्हाट्सएप में जोड़ें।
- एक बार एड हो जाने के बाद व्हाट्सएप में माई स्टिकर्स टैब में स्टिकर सर्च करें।
- पैक से एक स्टिकर चुनें, + (जोड़ें बटन) पर टैप करें, और व्हाट्सएप में एड पर टैप करके कंफर्म करें।
- अब, आप दोस्तों और परिवार को छठ पर्व के मजेदार स्टिकर भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Chhath Puja Wishes 2023 On WhatsApp: वीडियो स्टेटस से दें छठ की बधाई
छठ पर्व पर व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर Chhath Puja Wishes Video सर्च करना है। अब यहां आपको कई सारे स्टेटस एप दिखाई देंगे। एप ओपन करें और सर्च बॉक्स से छठ 2023 लिखें। यहां आपको छठ की कई सारी स्पेशल वीडियो मिल जाएंगी। अपनी पसंद की वीडियो डाउनलोड करें और व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दें। यदि आप वीडियो डाउनलोड नहीं करना चाहते तो शेयर ऑप्शन पर जाकर सीधे व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
Chhath Puja Wishes 2023 With WhatsApp Gif: छठ पर्व पर Gif होंगी मजेदार
- व्हाट्सएप एप ओपन करें और पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में जाएं, जहां आप GIF शेयर करना चाहते हैं।
- मैसेजिंग बॉक्स में स्थित स्माइली आइकन पर क्लिक करें और Gifs ऑप्शन में जाएं।
- सर्च आइकन का उपयोग करें और "छठ" लिखकर सर्च करें।
- डिस्प्ले ऑप्शन में से अपना पसंदीदा GIF चुनें और सेंड बटन पर टैप करके इसे शेयर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited