Happy Daughters Day 2023 Gift Ideas: डॉटर्स डे पर अपनी बिटिया को गिफ्ट करें ये खूबसूरत गिफ्ट्स, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट

Happy Daughters Day 2023 Gift Ideas: प्रत्येक वर्ष सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपके लिए डॉटर्स डे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं। जिसे आप अपनी बिटिया को गिफ्ट कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं।

Happy Daughters Day 2023 Gift Ideas: डॉटर्स डे गिफ्ट आइडियाज

Happy Daughters Day 2023 Gift Ideas, Daughters Day Gift Ideas: बेटियों को परियों का रूप कहा जाता है। यह कुदरत का दिया वह खूबसूरत तोहफा होती हैं, जो पैदा होते ही हमारे आंगन को खुशियों से भर (Daughters Day Gift Ideas) देती हैं। हिंदू धर्म में बिटिया को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। बेटियों के प्यार,समर्पण और त्याग को देखते हुए प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को अंतर्राष्ट्रीय डॉटर्स डे मनाया जाता है। यह दिन पूरी तरह से बेटियों को समर्पित होता है। इस दिन का उद्देश्य समाज में बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव को खत्म करना है तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेटियों को सम्मान दिलाना है।

बता दें इस दिन को मनाने कि शुरुआत आज से ठीक 11 वर्ष पूर्व साल 2012 में की गई थी। इस दिन के बाद से हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को इंटरनेशनल डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय डॉटर्स डे कल यानी 24 सितंबर 2023 को है। ऐसे में यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल डॉटर्स डे पर खूबसूरत गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप अपने बिटिया को गिफ्ट कर उसके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं।

Daughters Day Gift Ideas: ईयरबड्सडॉटर्स डे पर आप अपनी प्यारी सी बिटिया को ईयर बड गिफ्ट कर सकते हैं। इन दिनों ईयर बड काफी ट्रेंडिंग में है। इसके लिए आप बोट या रियल मी का ईयर बड खरीद सकते हैं। ये आपको ऑनलाइन या शोरूम में महज 1200 से 1500 रुपये के बीच मिल जाएगा।

End Of Feed