Happy Daughter's Day 2023 Whatsapp Status: हैप्पी डॉटर्स डे, इन कोट्स, स्टेटस, शायरी से प्यारी बेटियों को दें शुभकामनाएं

Happy Daughter's Day 2023 Wishes Whatsapp Status Video and Images Download in Hindi: हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस साल डॉटर्स डे 24 सितंबर को मनाया जाएगा। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है और इस खास दिन हर मां बाप अपनी बेटी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं। ऐसे में इन वॉट्सऐप स्टेटस, शायरी, कोट्स विशेज से बेटियों को कहें हैप्पी डॉटर्स डे।

Happy Daughters Day 2023 Wishes Images

Happy Daughters Day 2023 Wishes Images (Credit: Pixabay)

Happy Daughter's Day 2023 Wishes Whatsapp Status Video and Images Download in Hindi: बेटी माता पिता के दिल का टुकड़ा होती है। कहते हैं बेटी सिर्फ एक नहीं दो घरों में रोशनी करती हैं। मां की जान और पिता की लाड़ली बेटियां धरती पर ईश्वर का वो वरदान है जो किस्मत वालों को ही मिलता है। सिर्फ मायके को ही नहीं बल्कि ससुराल को भी रोशनी से भर देती हैं। आज बदलते जमाने में बेटी को भी उतना ही सम्मान दिया जाता है। बेटियों के इसी प्यार की वजह से हर साल सितंबर के महीने में आखिरी संडे बेटियों को समर्पित है। संयुक्त राष्ट्र ने लड़कियों को सम्मान देने और लोगों को बेटियों का महत्व समझाने के लिए 11 अक्टूबर 2012 को इसकी पहल की और एक दिन बेटियों के नाम किया। संयुक्त राष्ट्र की इस पहल के बाद दुनियाभर में डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। भारत में हर साल ये दिन सितंबर के आखिरी रविवार में मनाया जाता है। इस बार ये 24 सितंबर को मनाया जाएगा।

हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे (Daughter's Day Date, History) मनाया जाता है। इस साल डॉटर्स डे 24 सितंबर को मनाया जाएगा। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है और इस खास दिन हर मां बाप अपनी बेटी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं। ऐसे में इन वॉट्सऐप स्टेटस, शायरी, कोट्स विशेज से बेटियों को कहें हैप्पी डॉटर्स डे।

Happy Daughters Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी

बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां

बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब

वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।

Happy Daughters Day 2023 Wishes in Hindi

एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है,

कि वह आपकी गोद में न समाए,

लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती,

कि आपके दिल में न समा सके

हैप्पी डॉटर्स डे

Happy Daughters Day Hindi Wishes

वो शाख है ना फूल,

अगर तितलियां ना हों,

वो घर भी कोई घर है

जहां बच्चियां ना हों.

हैप्पी डॉटर्स डे

Happy Daughters Day Shayari in Hindi

बेटियां बाप की आंखों में छिपे ख्वाब को पहचानती हैं,

और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।

हैप्पी डॉटर्स डे

Happy Daughters Day Quotes Wishes

टी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,

फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं।

हैप्पी डॉटर्स डे

Happy Daughters Day Whatsapp status

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां

सरस्वती का मान हैं बेटियां

देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां

परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।

Happy Daughters Day Poems

देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी

देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी

खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी

जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited