Happy Daughter's Day 2023 Whatsapp Status: हैप्पी डॉटर्स डे, इन कोट्स, स्टेटस, शायरी से प्यारी बेटियों को दें शुभकामनाएं

Happy Daughter's Day 2023 Wishes Whatsapp Status Video and Images Download in Hindi: हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस साल डॉटर्स डे 24 सितंबर को मनाया जाएगा। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है और इस खास दिन हर मां बाप अपनी बेटी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं। ऐसे में इन वॉट्सऐप स्टेटस, शायरी, कोट्स विशेज से बेटियों को कहें हैप्पी डॉटर्स डे।

Happy Daughters Day 2023 Wishes Images (Credit: Pixabay)

Happy Daughter's Day 2023 Wishes Whatsapp Status Video and Images Download in Hindi: बेटी माता पिता के दिल का टुकड़ा होती है। कहते हैं बेटी सिर्फ एक नहीं दो घरों में रोशनी करती हैं। मां की जान और पिता की लाड़ली बेटियां धरती पर ईश्वर का वो वरदान है जो किस्मत वालों को ही मिलता है। सिर्फ मायके को ही नहीं बल्कि ससुराल को भी रोशनी से भर देती हैं। आज बदलते जमाने में बेटी को भी उतना ही सम्मान दिया जाता है। बेटियों के इसी प्यार की वजह से हर साल सितंबर के महीने में आखिरी संडे बेटियों को समर्पित है। संयुक्त राष्ट्र ने लड़कियों को सम्मान देने और लोगों को बेटियों का महत्व समझाने के लिए 11 अक्टूबर 2012 को इसकी पहल की और एक दिन बेटियों के नाम किया। संयुक्त राष्ट्र की इस पहल के बाद दुनियाभर में डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। भारत में हर साल ये दिन सितंबर के आखिरी रविवार में मनाया जाता है। इस बार ये 24 सितंबर को मनाया जाएगा।

हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे (Daughter's Day Date, History) मनाया जाता है। इस साल डॉटर्स डे 24 सितंबर को मनाया जाएगा। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है और इस खास दिन हर मां बाप अपनी बेटी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं। ऐसे में इन वॉट्सऐप स्टेटस, शायरी, कोट्स विशेज से बेटियों को कहें हैप्पी डॉटर्स डे।

Happy Daughters Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी

End Of Feed