Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes Images: गांधी जयंती विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, डाउनलोड करें हैप्पी गांधी जयंती वॉट्सऐप स्टेटस
Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes Video Status Download in Hindi: इस बार भारत समेत पूरा विश्व महात्मा गांधी की 154वीं जन्म जयंती मनाने जा रहा है। महात्मा गांधी को भारतीय इतिहास का पुरोधा कहा जाता है। यहां हम गांधी जयंती विशेज, इमेजेस, कोट्स, गांधी जयंती स्टेटस, गांधी जयंती वॉट्सऐप स्टेटस लेकर आए हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes Images: गांधी जयंती विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी
Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes Video Status Download: हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस को गांधी जयंती के रूप में मनाया (Happy Gandhi Jayanti) जाता है। इस बार भारत समेत पूरे विश्व में महात्मा गांधी की 154वीं जन्म जयंती मनाई जा (Gandhi Jayanti Wishes) रही है। लोगों को अहिंसा परम धर्म का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी भारतीय इतिहास के एक ऐसे शख्सियत थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ (Gandhi Jayanti Status) फेंक दिया। महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन आजादी के लिए समर्पित कर दिया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस को पूरा देश एक पर्व की तरह मनाता है।
महात्मा गांधी के विचारों से ना केवल भारतीय बल्कि विदेशों में भी लोग प्रभावित हुए बिना ना रह सके। गांधी जयंती के अवसर पर लोग एक दूसरे को विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी भेज बधाई देते हैं। साथ ही अपने फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर स्टेटस व पोस्ट के जरिए गांधी जयंती की बधाई देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए गांधी जयंती वॉट्सऐप वीडियो स्टेटस लेकर आए हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes Video Status Download for WhatsApp Facebookसत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सांस लेने की दी हमें आजादी,
जनजन है उनका आभारी।
Happy Gandhi Jayanti 2023गांधी के विचार आज भी हैं हमें याद
हर पल हमारे महात्मा होते हैं साथ
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi Jayanti Wishes In Hindi
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi Jayanti Quotes In Hindiराष्ट्रपिता तुम कहलाते हो
सभी प्यार से कहते हैं बापू,
तुमने ही हमको सही मार्ग दिखाया
और सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया
Gandhi Jayanti Status Videoउसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
Gandhi Jayanti Statusबापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है।
Happy Gandhi Jayanti 2023
Gandhi Jayanti Par Shayariआजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों।
उफनते तूफ़ान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा।
-महात्मा गांधी
Gandhi Jayanti Quotes In Hindiडर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है।
-महात्मा गांधी
ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है ।
Gandhi Jayanti Wishes Imagesआंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी।
-महात्मा गांधी
Gandhi Jayanti Wishes Quotesउस स्वतंत्रता का कोई मूल्य नहीं यदि उसमें आपको गलती करने की स्वतंत्रता शामिल नहीं है। -महात्मा गांधी
खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका खुद को दूसरों की सेवा में खो देना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited