Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Images: गणेश चतुर्थी पर इन भक्तिमय विशेज इमेजेस और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं, ऐसे डाउनलोड करें गणेश चतुर्थी स्टेटस वीडियोज

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Video Status Download in Hindi: कल यानी 18 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन 28 सितंबर को होगा। यहां हम आपके लिए गणेश चतुर्थी वॉट्सऐप स्टेटस वीडियोज लेकर आए हैं, इसके जरिए आप अपनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Video Status Download

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Images: गणेश चतुर्थी स्टेटस वीडियोज के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Video Status Download: हर साल भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया (Happy Ganesh Chaturthi) जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी कल यानी 18 सितंबर 2023 से शुरू होकर 28 सितंबर को (Happy Ganesh Chaturthi Wishes) समाप्त होगी। चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर 19 सितंबर 2023, मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त हो (Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi) रही है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का जन्म (Happy Ganesh Chaturthi Whatsapp Status) हुआ था। मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों का नाश होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व को भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं महाराष्ट्र और साउथ के कुछ क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों व परिवारजनों को भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज और स्टेटस के जरिए शुभकामनां दे रहे हैं। वहीं यदि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर गणेश जी की भक्तमिय स्टेटस लगाना चाहते हैं तो यहां हैप्पी गणेश चतुर्थी स्टेटस वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं।

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Video Status Download
  1. गणेश चतुर्थी का स्टेटस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं।
  2. यहां सर्च बॉक्स में जाकर Happy Ganesh Chaturthi 2023 Status Video Download पर क्लिक करें।
  3. ऐप आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  4. Install पर क्लिक कर इसे अपने फोन पर सेव कर लें।
  5. यहां से आप शानदार स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।

Happy Ganesh Chaturthi Whatsapp Status Video Downloadवक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,

दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है !

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi Whatsapp Statusगणेश जी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भाला है

जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो संभाला है !

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishesदिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Hindiनए कार्य की शुरूआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Ganesh Chaturthi Wishes In Hindiआपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi Wishes Imagesरिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता

दीन दुखियों के भाग्य विधाता

तुझमें ज्ञान-सागर अपार

प्रभु कर दे मेरी नैया पार

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi Images/Photosगणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।

नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।

धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।

गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।'

गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi Wishes, Imagesनए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,

हर मनोकामना सच्ची हो,

गणेश जी का मन में वास रहे,

गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे !

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

Happy Ganesh Chaturthi In Hindiजो कोई मन से गणेश बुलाता

रिद्धि सिद्धि संघ में पाता !

हैप्पी गणेश चतुर्थी !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited