Happy Ganesh Chaturthi 2023 Whatsapp Status: हैप्पी गणेश चतुर्थी, इन कोट्स, स्टेटस, शायरी से दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Whatsapp Status Video and Images Download in Hindi: आज देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। गबप्पा के आगमन के लिए जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं। इतना ही नहीं पंडालों में विशेष सजवाट भी की जाती है। इस मौके पर कोट्स, शायरी, विशेज के जरिए गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Images
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Whatsapp Status Video and Images Download in Hindi: आज देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। गबप्पा के आगमन के लिए जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं। इतना ही नहीं पंडालों में विशेष सजवाट भी की जाती है। गणेश चतुर्थी पर लोग बप्पा की प्रतिमा अपने घर लाते हैं और धूमधाम से उनकी पूजा करते हैं। साथ ही एक-दूसरे को फेसबुक, व्हाट्सअप, मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेजते हैं। इसी दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर 2023 और 19 सितंबर 2023 दो दिन पड़ रही हैं। इस गणेश चतुर्थी इन मैसेज, कोट्स, शायरी, तस्वीरों के जरिए आप भी शुभकामनाएं भेजें। इस मौके पर कोट्स, शायरी, विशेज के जरिए गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Images, Status, Shayari
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
गणपति बाप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited