Happy Karwa Chauth 2023 Wishes, Status: हैप्पी करवा चौथ, इन Whatsapp Messages और Status से दें बधाई
Happy Karwa Chauth 2023 Wishes Whatsapp Status Photos Messages: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का त्योहार एक नवंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देने का चलन है। आप करवा चौथ वाट्सऐप स्टेटस, मैसेज, शायरी के जरिए बधाई दे सकते हैं।
Happy Karwa Chauth 2024 Whatsapp Status
Happy Karwa Chauth 2023 Wishes Whatsapp Status Photos Messages: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का त्योहार एक नवंबर को मनाया जाएगा। यह पर्व सुहागिनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। ये व्रत पति की लंबी उम्र व सफलता की कामना के लिए रखा जाता है। इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर, मंगलवार, रात्रि 09:30 मिनट से प्रारंभ होकर 1 नवंबर, बुधवार, रात्रि 09:19 मिनट तक रहेगी। चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय 1 नवंबर को होगा,इसलिए इसी दिन करवा चौथ का व्रत किया जा रहा।
इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देने का चलन है। आप करवा चौथ वाट्सऐप स्टेटस, मैसेज, शायरी के जरिए बधाई दे सकते हैं। इस मौके पर आप स्पेश्ल क्वोट्स, शायरी और संदेश के जरिए करवा चौथ की शुभकामनाएं भेज सकते है। इन बधाई संदेशों को आप फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर भी लगा सकते हैं।
Happy Karwa Chauth 2023 Wishes Whatsapp Status, Wishes, Images, Photos in Hindi
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!
करवा चौथ की शुभकामनाएं
चांद की पूजा करके,
करती हूं मैं दुआ तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा!
करवा चौथ की शुभकामनाएं
Karwa Chauth whatsapp wishes
सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवाचौथ तो बहाना है असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है पति के इंतजार में
सदा आंखें बिछाए रहती है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth 2023 Wishes
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़!!
करवा चौथ की शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth Hindi Whatsapp Status
करवा चौथ आया है, खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चांद से, थोड़ा सा रूप चुराया है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth 2023 wishes
Happy Karwa Chauth 2023
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।
Happy Karwa Chauth Instagram Status
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है!
Happy Karwa Chauth 2024
Happy Karwa Chauth 2023 Whatsapp Status
Happy Karwa Chauth Hindi Wishes
करवा चौथ शुभकामना संदेश
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN टेक डेस्क author
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited