Bye Bye New Year 2023, Welcome 2024 Whatsapp Quotes, Stickers: हैप्पी न्यू ईयर 2024 स्टिकर से करें नए साल का स्वागत, यहां से स्पेशल कलेक्शन

Bye Bye New Year 2023, Welcome 2024 Whatsapp Quotes, Stickers: यदि आप घर से दूर हैं तो सोशल मीडिया से विश या शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां हम नए साल 2024 के लिए सबसे शानदार वॉलपेपर और स्टिकर डाउनलोड करने की प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं।

Bye Bye New Year 2023, Welcome 2024 Whatsapp Quotes, Stickers

Bye Bye New Year 2023, Welcome 2024 Whatsapp Quotes, Stickers

Bye Bye New Year 2023, Welcome 2024 Whatsapp Quotes, Stickers: नया साल 2024 खुशियां और कई सपने लेकर आया है। नया साल सिर्फ कैलेंडर में डेट बदलने वाला नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। नए साल में नई सोच और विचार के साथ नई शुरुआत करने और जीवन में नई पॉजिटिव एनर्जी के साथ आगे बढ़ने का है। अपनों के साथ नए साल की खुशी मनाने से यह परे है। यदि आप घर से दूर हैं तो सोशल मीडिया से विश या शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां हम नए साल 2024 के लिए सबसे शानदार वॉलपेपर और स्टिकर डाउनलोड करने की प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं।

Happy New Year 2024 Wishes Images, Whatsapp Stickers , GIF Pics Download and Share Online here

Bye Bye New Year 2023, Welcome 2024 Whatsapp Quotes, Stickers: व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड करने के स्टेप

  • यदि आप सिर्फ व्हाट्सएप पर हैप्पी न्यू ईयर 2024 स्टिकर भेजना चाहते हैं तो उसके लिए यह तरीका अपना सकते हैं।
  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और चैट बॉक्स में जाएं, जिसे आप न्यू ईयर स्टिकर भेजना चाहते हैं।
  • अब कीबोर्ड से इमोजी सेक्शन में जाएं और यहां से स्टिकर पर टैप करें।
  • सर्च बॉक्स से न्यू ईयर 2024 लिखें और सर्च करें।
  • इसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर पैक चुने और जोड़ लें।
  • इस तरह आप न्यू ईयर 2024 स्टिकर के साथ दोस्तों- फैमिली मेंबर्स को विश कर सकते हैं।

Happy New Year Greetings, Stickers: स्टिकर ऐप से काम होगा आसान

  • आपको स्टिकर ऐप डाउनलोड करने के लिए क्या होगा उसके बारे में जानते हैं
  • फोन में गूगल प्ले स्टोर सबसे पहले ओपन करें और 'हैप्पी न्यू ईयर 2024 स्टिकर' लिख कर सर्च करें।
  • अब अपनी पसंदीदा कोई ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद ऐप ओपन करें और स्टिकर पैक चुनें।
  • एड टू व्हाट्सएप आइकन को सिलेक्ट करें।
  • अब व्हाट्सएप ओपन करें और इमोजी सेक्शन में जाएं।
  • स्टिकर लिस्ट में से कोई भी पैक चुनें और भेज दें।
  • ये प्रोसेस आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और Sharechat के लिए भी अपना सकते हैं।

50+ Happy New Year 2024 Wishes Images for Instagram, Whatsapp, Facebook in Hindi

इस तरह आप आसानी से अपनों को मजेदार और नए तरीके से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited