Happy New Year 2025 Advance Wishes WhatsApp Video Status: ऐसे करें नए साल का स्वागत, खास लोगों को भेजें खास न्यू ईयर वीडियो, जानें डाउनलोड का तरीका

Happy New Year 2025 Advance Wishes WhatsApp Video Status, nav varsh ki shubhkamnaye 2025 status video download: यदि आप न्यू ईयर को और भी खास बनाना चाहते हैं तो अपनी फोटो और शॉर्ट वीडियोज से कस्टमाइज न्यू ईयर वीडियो बना सकते हैं। यहां हम आपको तरीका बता रहे हैं।

Happy New Year 2025 Advance Wishes

Happy New Year 2025 Advance Wishes

Happy New Year 2025 Advance Wishes WhatsApp Video Status, nav varsh ki shubhkamnaye 2025 status video download: नए साल में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। हैप्पी न्यू ईयर 2025 एडवांस विशेज वॉट्सऐप वीडियो स्टेटस बनाना और उसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करना नए साल से पहले जश्न मनाने और खुशियां फैलाने का एक शानदार तरीका है। इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए, यहां हम आपके वीडियो स्टेटस को डाउनलोड करने, बनाने और शेयर करने का तरीका बता रहे हैं।

Happy New Year Videos: यहां से डाउनलोड करें हैप्पी न्यू ईयर वीडियो

हैप्पी न्यू ईयर वीडियो के लिए आप स्टॉक वीडियो वेबसाइट, यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टॉक वीडियो वेबसाइट जैसे आप Pexels, Pixabay या Videvo जैसी वेबसाइट से फ्री, हाई क्वालिटी वाले वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं YouTube पर भी आपको क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के साथ हैप्पी न्यू ईयर वीडियो मिल जाएंगे। लेकिन यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की मदद लेनी होगी। वहीं आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Instagram, Facebook का भी इस्तेमाल कर करते हैं। इन प्लेटफार्म पर मजेदार न्यू ईयर वीडियो मिलती हैं।

Android यूजर्स ऐसे करें डाउनलोड

  • स्टॉक वीडियो वेबसाइट के लिए आपको अपने ब्राउजर में वीडियो लिंक ओपन करना है और डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है। Pexels या Pixabay जैसे ऐप के लिए, डाउनलोड बटन का उपयोग करें।
  • YouTube: वीडियो डाउनलोड करने के लिए VidMate या SnapTube जैसे ऐप का उपयोग करें। वीडियो URL को कॉपी करें, इसे ऐप में पेस्ट करें और वीडियो की क्वालिटी और फॉर्मेट चुनें।

iPhone यूजर्स ऐसे करें वीडियो डाउनलोड

  • स्टॉक वीडियो वेबसाइट: iPhone पर, आपको Documents by Readdle ऐप का उपयोग करना पड़ सकता है या सीधे Safari से डाउनलोड करके अपने फोटो में सेव कर सकते हैं।
  • YouTube: iOS बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के YouTube से सीधे वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है, इसलिए Safari या किसी डेडीकेटेड ऐप के जरिए Y2Mate जैसी साइट का उपयोग करें।
  • वीडियो फॉर्मेट: WhatsApp के लिए MP4 क्वालिटी वीडियो को अच्छा माना जाता है।

आप भी बना सकते हैं न्यू ईयर वीडियो

यदि आप न्यू ईयर को और भी खास बनाना चाहते हैं तो अपनी फोटो और शॉर्ट वीडियोज से कस्टमाइज न्यू ईयर वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको लैपटॉप की भी जरूरत नहीं है। आप मोबाइल से ही शानदार वीडियो बना सकते हैं। InShot, Kinemaster, CapCut और Instagram फ्री में वीडियो एडिट करने की सुविधा देते हैं।

Happy New Year 2025 Whatsapp Video Status: वीडियो स्टेटस से दें न्यू ईयर की बधाई

न्यू ईयर 2025 पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप स्टेटस ऐप की भी मदद ले सकते हैं। अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करें और 'Happy New Year 2025 Whatsapp Video' सर्च करें। अब यहां आपको कई सारे स्टेटस ऐप दिख जाएंगे। सबसे अच्छी रेटिंग और रिव्यू वाले ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

  • अब स्टेटस ऐप ओपन करें और सर्च बॉक्स पर Happy New Year लिखें और सर्च करें।
  • यहां आपको न्यू ईयर के लिए कई सारे स्पेशल वीडियो मिल जाएंगे।
  • अपनी पसंद की वीडियो डाउनलोड करें और स्टेटस पर लगा दें।
  • यदि आप वीडियो डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो सीधे शेयर ऑप्शन पर जाकर वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited