Happy New Year 2025: बोरिंग न्यू ईयर मैसेज से हो गए हैं परेशान तो अजमाएं ये तरीका, Whatsapp पर मिलेगा प्यार ही प्यार
Happy New Year 2025 Whatsapp Stickers, डाउनलोड हैप्पी न्यू 2025 ईयर वाले स्टीकर, Nav Varsh Ki Shubhkamnaye 2025 Stickers And New Year GIF Free Download: नए साल 2025 को खास बनाने के लिए आप व्हाट्सएप स्टीकर्स (whatsapp download) की मदद ले सकते हैं। यहां हम happy new year 2025 के लिए Whatsapp Stickers डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।
Happy New Year 2025 Whatsapp Stickers
Happy New Year 2025 Whatsapp Stickers, न्यू ईयर स्टीकर डाउनलोड: नया साल यानी 2025 आ गया है। नया साल जश्न मनाने और परिवार के साथ हंसी-मजाक करने और आनंद लेने का मौका होता है। यह उन लोगों के साथ सकारात्मकता, आशा और प्यार का संदेश साझा करने का सही समय है जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए आप व्हाट्सएप स्टीकर्स (whatsapp download) की मदद ले सकते हैं।
Happy New Year 2025 WhatsApp Stickers: व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड करने के स्टेप
- यदि आप व्हाट्सएप पर नए साल 2025 के स्पेशल स्टिकर भेजना चाहते हैं तो उसके लिए यह तरीका अपना सकते हैं।
- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और चैट बॉक्स में जाएं, जिसे आप न्यू ईयर 2025 (Happy New Year 2025) स्टिकर भेजना चाहते हैं।
- अब कीबोर्ड से इमोजी सेक्शन में जाएं और यहां से स्टिकर पर टैप करें।
- सर्च बॉक्स से न्यू ईयर (Happy New Year 2025) लिखें और सर्च करें।
- इसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर पैक चुने और जोड़ लें।
- इस तरह आप स्पेशल स्टिकर के साथ दोस्तों-फैमिली मेंबर्स को विश कर सकते हैं।
Happy New Year 2025 Whatsapp Stickers GIF: स्टिकर ऐप से काम होगा आसान
- यदि आपको अलग से स्पेशल स्टिकर पैक डाउनलोड करना है तो आप स्टिकर ऐप की भी मदद ले सकते हैं।
- फोन में गूगल प्ले स्टोर सबसे पहले ओपन करें और 'न्यू ईयर स्टिकर' लिख कर सर्च करें।
- अब अपनी पसंद का कोई ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप ओपन करें और स्टिकर पैक चुनें।
- एड टू व्हाट्सएप आइकन को सिलेक्ट करें।
- अब व्हाट्सएप ओपन करें और इमोजी सेक्शन में जाएं।
- स्टिकर लिस्ट में से कोई भी पैक चुनें और भेज दें।
- ये प्रोसेस आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और Sharechat के लिए भी अपना सकते हैं।
iPhone यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें स्टीकर्स
- स्टिकर ऐप डाउनलोड करें- ऐप स्टोर खोलें और "हैप्पी न्यू ईयर WAStickers" सर्च करें।
- कोई स्टिकर ऐप चुनें, जैसे कि "हैप्पी न्यू ईयर - WAStickers", APPLE APPS और इसे इंस्टॉल करें।
- अब इंस्टॉल किए गए स्टिकर ऐप को लॉन्च करें और अपनी पसंद का स्टिकर पैक चुनें।
- आखिर में Add to WhatsApp पर टैप करें और मजे से दोस्तों को भेजें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
क्या है Pig Butchering Scam? जो फेसबुक-व्हाट्सएप-टेलीग्राम यूजर्स को लगा रहा चूना, सरकार ने किया अलर्ट
Airtel के 3 महीने वाले टॉप-5 रिचार्ज प्लान, मिलेंगे फायदे ही फायदे!
2025 की पहली Flipkart सेल में भारी डिस्काउंट, सस्ते मिल रहे Samsung और iPhone
अमेरिका के बाद भारत में हुए सबसे ज्यादा साइबर अटैक, रिपोर्ट में दावा
UPI ऐप कंपनियों को सरकार से बड़ी राहत, अब दो साल बाद लागू होगा ये जरूरी नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited