Happy Rose Day 2024: रोज डे पर पार्टनर को फील कराना चाहते हैं स्पेशल, तो इन मैसेज और स्टिकर्स से करें प्यार का इजहार

Happy Rose Day 2024 Wishes In Hindi: रोज़ डे पर कपल्स एक-दूसरे को प्यार का प्रतीक मानकर गुलाब देते हैं। यदि आपका पार्टनर दूसरे शहर में है तो आप सोशल मीडिया के जरिए भी अपने प्यार, भावनाओं और संवेदनाओं को शेयर कर सकते हैं।

Happy Rose Day 2024 Wishes In Hindi

Happy Rose Day 2024 Wishes In Hindi: फरवरी का दूसरा हफ्ता आ गया है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक प्यार का जश्न मनाने का दिन यानी वेलेंटाइन डे वीक के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है, उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर अंत में वैलेंटाइन डे आता है। आज रोज डे है। यह एक बहुत ही खास दिन है जो लोगों के अपने सहयोगियों और प्रियजनों के प्रति बंधन, प्यार और देखभाल का प्रतीक है। यहां हम रोज डे 2024 के लिए स्पेशल विशेज, मैजेस और व्हाट्सएप स्टीकर डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।

Happy Rose Day 2024 Whatsapp Stickers GIF: व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड करने के स्टेप

  • यदि आप व्हाट्सएप पर रोज डे 2024 स्टिकर भेजना चाहते हैं तो उसके लिए यह तरीका अपना सकते हैं।
  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और चैट बॉक्स में जाएं, जिसे आप रोज डे 2024 स्टिकर भेजना चाहते हैं।
  • अब कीबोर्ड से इमोजी सेक्शन में जाएं और यहां से स्टिकर पर टैप करें।
  • सर्च बॉक्स में रोज डे लिखें और सर्च करें।
  • इसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर सिलेक्ट करें और टैप करके सेंड कर दें।

Happy Rose Day 2024 Whatsapp Stickers GIF: स्पेशल स्टिकर ऐप

  • यदि आप रोज डे 2024 के लिए स्पेशल स्टिकर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप स्टिकर ऐप की भी मदद ले सकते हैं।
  • फोन में गूगल प्ले स्टोर सबसे पहले ओपन करें और 'रोज डे 2024 स्टिकर' लिख कर सर्च करें।
  • अब अपनी पसंद का कोई ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद ऐप ओपन करें और स्टिकर पैक चुनें।
  • एड टू व्हाट्सएप आइकन को सिलेक्ट करें।
  • अब व्हाट्सएप ओपन करें और इमोजी सेक्शन में जाएं।
  • स्टिकर लिस्ट में से कोई भी पैक चुनें और भेज दें।
  • ये तरीका आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और Sharechat के लिए भी अपना सकते हैं।
End Of Feed