Happy Valentine Day 2024: स्पेशल व्हाट्सएप स्टिकर्स-GIF और स्टेटस से बनाएं अपने पार्टनर का दिन खास, यहां मिलेगा खजाना, करें डाउनलोड
Happy Valentine Day 2024 Whatsapp Stickers GiF HD Photos: आज यानी 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन को प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है। वेलेंटाइन डे प्यार और सकारात्मकता फैलाने का समय है।
Happy Valentine Day 2024
Valentine Day 2024 Whatsapp Stickers GIF:स्टिकर्स से चैट्स को बनाएं खास
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर स्पेशल और शानदार स्टिकर्स को डाउनलोड करने के लिए, आप अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर पर जा सकते हैं या व्हाट्सएप के स्टिकर सेक्शन में इन्हें ढूंढ सकते हैं। इसके बाद, आप एक नए और शानदार तरीके से वैलेंटाइन डे को मना सकते हैं।
Valentine Day 2024 Whatsapp Stickers GIF: व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड करने के स्टेप
- यदि आप अपने पार्टनर को व्हाट्सएप पर वैलेंटाइन डे 2024 स्टिकर भेजना चाहते हैं तो उसके लिए यह तरीका अपना सकते हैं।
- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और चैट बॉक्स में जाएं, जिसे आप वैलेंटाइन डे 2024 स्टिकर भेजना चाहते हैं।
- अब कीबोर्ड से इमोजी सेक्शन में जाएं और यहां से स्टिकर पर टैप करें।
- सर्च बॉक्स से वैलेंटाइन डे 2024 लिखें और सर्च करें।
- इसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर पैक चुने और जोड़ लें।
- इस तरह आप वैलेंटाइन डे 2024 स्टिकर के साथ अपने पार्टनर को विश कर सकते हैं।
Valentine Day 2024 Whatsapp Stickers GIF: स्टिकर ऐप से काम होगा आसान
- यदि आपको अलग से स्पेशल स्टिकर पैक डाउनलोड करना है तो आप स्टिकर ऐप की भी मदद ले सकते हैं।
- फोन में गूगल प्ले स्टोर सबसे पहले ओपन करें और 'वैलेंटाइन डे 2024 स्टिकर' लिख कर सर्च करें।
- अब अपनी पसंद का कोई ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप ओपन करें और स्टिकर पैक चुनें।
- एड टू व्हाट्सएप आइकन को सिलेक्ट करें।
- अब व्हाट्सएप ओपन करें और इमोजी सेक्शन में जाएं।
- स्टिकर लिस्ट में से कोई भी पैक चुनें और भेज दें।
- ये प्रोसेस आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और Sharechat के लिए भी अपना सकते हैं।
Valentine Day 2024 SMS For Loveतेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Happy Valentine's Day My Love
अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!
Happy Valentine's Day my love
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited