हैदराबाद में नई फैसिलिटी शुरू करेगा HCLTech, क्लाउड-एआई पर होगा काम
HCLTech to inaugurate new facility in Hyderabad: आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 3,20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित यह नया केंद्र हाई टेक्नोलॉजी, जीव विज्ञान और वित्तीय सेवाओं जैसे उद्योगों में वैश्विक ग्राहकों को अत्याधुनिक ‘क्लाउड’, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल बदलाव समाधान प्रदान करेगा।
HCLTech
HCLTech to inaugurate new facility in Hyderabad: टेक कंपनी एचसीएलटेक यहां एक नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत के साथ अपने वैश्विक वितरण क्षेत्र का विस्तार कर रही है। इससे 5,000 अतिरिक्त नौकरियों का सृजन होगा। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक से इतर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू की एचसीएलटेक के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सी. विजयकुमार के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें: कैंसर का पता लगाने से वैक्सीन बनाने तक, 48 घंटों में AI करेगा कमाल
हाई टेक्नोलॉजी और एआई पर होगा काम
आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 3,20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित यह नया केंद्र हाई टेक्नोलॉजी, जीव विज्ञान और वित्तीय सेवाओं जैसे उद्योगों में वैश्विक ग्राहकों को अत्याधुनिक ‘क्लाउड’, कृत्रिम मेधा (एआई) और डिजिटल बदलाव समाधान प्रदान करेगा। विजयकुमार ने कहा, ‘‘ हैदराबाद, अपने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और प्रतिभाओं के साथ एचसीएलटेक के वैश्विक तंत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। नया केंद्र हमारे वैश्विक ग्राहक आधार के लिए अत्याधुनिक क्षमताएं लाएगा और स्थानीय प्रौद्योगिकी परिवेश में योगदान देगा।’’
अगले महीने होगा नए टेक सेंटर का उद्घाटन
उन्होंने मुख्यमंत्री और आईटी मंत्री को अगले महीने नए प्रौद्योगिकी केंद्र का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित भी किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एचसीएलटेक की विस्तार योजनाओं का स्वागत किया और कहा, ‘‘ नया प्रौद्योगिकी केंद्र वैश्विक स्तर की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के लिए हैदराबाद के निरंतर आकर्षण की पुष्टि करता है। साथ ही दुनिया में एक अग्रणी आईटी केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को और मजबूत करता है।’’
श्रीधर बाबू ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार हैदराबाद में प्रौद्योगिकी व नवाचार परिवेश को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इसे मझोले तथा छोटे शहरों तक विस्तारित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य में एचसीएलटेक के निरंतर विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया। एचसीएलटेक 2007 से हैदराबाद में मौजूद है।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
AI का इस्तेमाल करेगा SEBI, 2 साल में 1000 IPO होंगे प्रोसेस
डोनाल्ड ट्रंप का AI पर बड़ा दांव, आते ही लाए 500000000000 डॉलर का प्रोजेक्ट
एआई डाटासेंटर क्लस्टर बनाएगा CTRLs, 10,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश
कैंसर का पता लगाने से वैक्सीन बनाने तक, 48 घंटों में AI करेगा कमाल
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग आज, स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होंगे ये डिवाइस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited