हैदराबाद में नई फैसिलिटी शुरू करेगा HCLTech, क्लाउड-एआई पर होगा काम

HCLTech to inaugurate new facility in Hyderabad: आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 3,20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित यह नया केंद्र हाई टेक्नोलॉजी, जीव विज्ञान और वित्तीय सेवाओं जैसे उद्योगों में वैश्विक ग्राहकों को अत्याधुनिक ‘क्लाउड’, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल बदलाव समाधान प्रदान करेगा।

HCLTech

HCLTech to inaugurate new facility in Hyderabad: टेक कंपनी एचसीएलटेक यहां एक नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत के साथ अपने वैश्विक वितरण क्षेत्र का विस्तार कर रही है। इससे 5,000 अतिरिक्त नौकरियों का सृजन होगा। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक से इतर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू की एचसीएलटेक के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सी. विजयकुमार के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई।

हाई टेक्नोलॉजी और एआई पर होगा काम

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 3,20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित यह नया केंद्र हाई टेक्नोलॉजी, जीव विज्ञान और वित्तीय सेवाओं जैसे उद्योगों में वैश्विक ग्राहकों को अत्याधुनिक ‘क्लाउड’, कृत्रिम मेधा (एआई) और डिजिटल बदलाव समाधान प्रदान करेगा। विजयकुमार ने कहा, ‘‘ हैदराबाद, अपने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और प्रतिभाओं के साथ एचसीएलटेक के वैश्विक तंत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। नया केंद्र हमारे वैश्विक ग्राहक आधार के लिए अत्याधुनिक क्षमताएं लाएगा और स्थानीय प्रौद्योगिकी परिवेश में योगदान देगा।’’

End Of Feed