WhatsApp पर किसी चैट को ऐसे करें Hide, गर्लफ्रेंड को भी नहीं चलेगा पता

WhatsApp Chat Lock Secret Code Features: व्हाट्सएप दो तरीकों से चैट्स को हाइड करने की सुविधा देता है। पहला- चैट आर्काइव और दूसरा चैट लॉक विथ सीक्रेट कोड। यहां हम दोनों तरीकों की मदद से चैट को छिपाने का तरीका बता रहे हैं।

Hide And Unhide Chat in WhatsApp

Hide And Unhide Chat in WhatsApp

Hide And Unhide Chat in WhatsApp: मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप यूजर्स को चैट्स को हाइड करने यानी छिपाने की सुविधा देता है। यदि आप किसी को भी अपनी फोन दे देते हैं और चाहते हैं कि आपकी बातचीत पर्सनल रहे तो यह फीचर आपने बहुत काम का हो सकता है। व्हाट्सएप दो तरीकों से चैट्स को हाइड करने की सुविधा देता है। पहला- चैट आर्काइव और दूसरा चैट लॉक विथ सीक्रेट कोड। इन दोनों तरीकों से व्हाट्सएप पर्सनल चैट्स और ग्रुप चैट्स को भी हाइड किया जा सकता है। चलिए जानते हैं दोनों तरीके।

ये भी पढ़ें: दमदार साउंड और 50dB ANC के साथ लॉन्च हुए Realme Buds Air 6 Pro, कीमत सिर्फ इतनी

Hide Chat on WhatsApp: आर्काइव में कैसे हाइड करें चैट्स

यदि आप नॉर्मल बस होमस्क्रीन से चैट्स को गायब करना चाहते हैं तो आर्काइव की मदद ले सकते हैं। इसका फायदा यह है कि इसे फटाफट एक्सेस किया जा सकता है और बहुत सारी चैट्स को हाइड किया जा सकता है।

  • WhatsApp खोलें और उस चैट पर थोड़ी देर टैप करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
  • चैट को हाइड या आर्काइव करने के लिए स्क्रीन के टॉप पर नीचे तीर आइकन पर टैप करें।
  • चैट को आर्काइव फोल्डर में ले जाया जाएगा, जिसे आप अपनी चैट लिस्ट के सबसे ऊपर और "आर्काइव चैट" पर टैप करके एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 40 5G, कीमत 20 हजार से भी कम

Whatsapp Chat Lock Secret Code: ये है चैट छिपाने का राम बाण तरीका

  • सबसे पहले आपको उस चैट पर जाना है जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
  • अब नाम पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करें आपको यहां Chat Lock का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • चैट को लॉक कर दें। अभी रुकिए काम पूरा नहीं हुआ है। क्योंकि सिर्फ इतना करने पर चैट बॉक्स में दिखेगा कि आपने किसी चैट को लॉक किया है।
  • अब आपको लॉक चैट ऑप्शन में जाना है और तीन डॉट पर टैप करना है।
  • यहां आपको चैट लॉक सेटिंग्स में से सीक्रेट कोड पर जाना है।
  • अब अपनी पसंद का सीक्रेट कोड दर्ज कर लीजिए और इसे ऑन कर दीजिए।
  • इसके बाद आपकी चैट एकदम हाइड हो जाएगी। चैट देखने के लिए आपको सर्च बॉक्स में अपना सीक्रेट कोड डालना है और चैट्स मिल जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited