WhatsApp पर किसी चैट को ऐसे करें Hide, गर्लफ्रेंड को भी नहीं चलेगा पता

WhatsApp Chat Lock Secret Code Features: व्हाट्सएप दो तरीकों से चैट्स को हाइड करने की सुविधा देता है। पहला- चैट आर्काइव और दूसरा चैट लॉक विथ सीक्रेट कोड। यहां हम दोनों तरीकों की मदद से चैट को छिपाने का तरीका बता रहे हैं।

Hide And Unhide Chat in WhatsApp

Hide And Unhide Chat in WhatsApp: मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप यूजर्स को चैट्स को हाइड करने यानी छिपाने की सुविधा देता है। यदि आप किसी को भी अपनी फोन दे देते हैं और चाहते हैं कि आपकी बातचीत पर्सनल रहे तो यह फीचर आपने बहुत काम का हो सकता है। व्हाट्सएप दो तरीकों से चैट्स को हाइड करने की सुविधा देता है। पहला- चैट आर्काइव और दूसरा चैट लॉक विथ सीक्रेट कोड। इन दोनों तरीकों से व्हाट्सएप पर्सनल चैट्स और ग्रुप चैट्स को भी हाइड किया जा सकता है। चलिए जानते हैं दोनों तरीके।

Hide Chat on WhatsApp: आर्काइव में कैसे हाइड करें चैट्स

यदि आप नॉर्मल बस होमस्क्रीन से चैट्स को गायब करना चाहते हैं तो आर्काइव की मदद ले सकते हैं। इसका फायदा यह है कि इसे फटाफट एक्सेस किया जा सकता है और बहुत सारी चैट्स को हाइड किया जा सकता है।

End Of Feed