Android यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की हाई रिस्क वार्निंग, ये डिवाइस निशाने पर
High Risk Alert for Android Users: सर्ट-इन को मिली खामियां एंड्रॉयड इकोसिस्टम के विभिन्न मुख्य कंपोनेंट को प्रभावित करती हैं। इसमें फ्रेमवर्क, सिस्टम, एएमएलओगिक्स, आर्म कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स की खामियां शामिल हैं।
High Risk Alert for Android Users
High Risk Alert for Android Users: यदि आप एंड्रॉयड फोन यूजर्स हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। भारत सरकार ने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए हाई रिस्क वार्निंग जारी की है, जिसमें तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एंड्रॉयड वर्जन 14, 13, 12 और 12L को प्रभावित करने वाली महत्वपूर्ण खामियों के बारे में एक सलाह जारी की है। ये खामियों गंभीर हैं क्योंकि इनका उपयोग हमलावरों द्वारा संवेदनशील जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने और आपके डिवाइस में मैलिसियस कोड डालने में किया जा सकता है।
सर्ट-इन को मिली ये खामियां
सर्ट-इन को मिली खामियां एंड्रॉयड इकोसिस्टम के विभिन्न मुख्य कंपोनेंट को प्रभावित करती हैं। इसमें फ्रेमवर्क, सिस्टम, एएमएलओगिक्स, आर्म कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स की खामियां शामिल हैं। कई कंपोनेंट्स में इन खामियों की व्यापक प्रकृति से शोषण की संभावना बढ़ जाती है और बड़ी संख्या में यूजर्स को जोखिम उत्पन्न होता है।
ये डिवाइस निशाने पर
अगर आपका एंड्रॉयड डिवाइस या स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 12, 12L, 13 या 14 चला रहा है, तो आप खतरे में हो सकते हैं। चाहे आप सैमसंग, गूगल पिक्सल, वनप्लस, शाओमी, ओप्पो या किसी भी कंपनी का फोन इस्तेमाल कर रहे हों आप हमलावरों के निशाने पर आ सकते हैं। इससे बचने के लिए CERT-In ने सभी यूजर्स को फोन को अपडेट करने की सलाह दी है।
ये है सुरक्षित रहने का तरीका
आप अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करके इन खामियों से खुद को बचा सकते हैं। डिवाइस निर्माता खामियों को ठीक करने के लिए सुरक्षा पैच जारी कर रहे हैं, लेकिन इन अपडेट का समय आपके एंड्रॉयड डिवाइस के निर्माता और मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगा। एंड्रॉयड डिवाइस के सुरक्षा पैच लेवल को आप सेटिंग्स ऐप में देख सकते हैं। जब आपके लिए अपडेट उपलब्ध होंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
सर्ट-इन को मिली ये खामियां
सर्ट-इन को मिली खामियां एंड्रॉयड इकोसिस्टम के विभिन्न मुख्य कंपोनेंट को प्रभावित करती हैं। इसमें फ्रेमवर्क, सिस्टम, एएमएलओगिक्स, आर्म कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स की खामियां शामिल हैं। कई कंपोनेंट्स में इन खामियों की व्यापक प्रकृति से शोषण की संभावना बढ़ जाती है और बड़ी संख्या में यूजर्स को जोखिम उत्पन्न होता है।
ये डिवाइस निशाने पर
अगर आपका एंड्रॉयड डिवाइस या स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 12, 12L, 13 या 14 चला रहा है, तो आप खतरे में हो सकते हैं। चाहे आप सैमसंग, गूगल पिक्सल, वनप्लस, शाओमी, ओप्पो या किसी भी कंपनी का फोन इस्तेमाल कर रहे हों आप हमलावरों के निशाने पर आ सकते हैं। इससे बचने के लिए CERT-In ने सभी यूजर्स को फोन को अपडेट करने की सलाह दी है।
ये है सुरक्षित रहने का तरीका
आप अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करके इन खामियों से खुद को बचा सकते हैं। डिवाइस निर्माता खामियों को ठीक करने के लिए सुरक्षा पैच जारी कर रहे हैं, लेकिन इन अपडेट का समय आपके एंड्रॉयड डिवाइस के निर्माता और मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगा। एंड्रॉयड डिवाइस के सुरक्षा पैच लेवल को आप सेटिंग्स ऐप में देख सकते हैं। जब आपके लिए अपडेट उपलब्ध होंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited