HMD ने लॉन्च किए 2500 से भी कम कीमत वाले दो शानदार फोन, UPI और Youtube का मिलता है सपोर्ट

HMD 105 4G HMD 110 4G: फीचर फोन की एक खासियत यह है कि इनमें बिना इंटरनेट के भी सुरक्षित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।

HMD 105 4G, HMD 110 4G

HMD 105 4G, HMD 110 4G

HMD 105 4G, HMD 110 4G: नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ने भारत में दो नए फीचर फोन एचएमडी 105 4जी और एचएमडी 110 4जी को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन के साथ UPI पेंमेंट की सुविधा और यूट्यूब वीडियो का सपोर्ट मिलता है। दोनों फीचर फोन के साथ वायरलेस FM रेडियो और 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

HMD 105 4G, HMD 110 4G Price: कीमत

HMD 110 4G ब्लू और टाइटेनियम शेड जबकि HMD 105 4G ब्लैक, सियान और पिंक कलर में आता है। कीमत की बात करें तो HMD 105 4G की कीमत 2,199 रुपये और HMD 110 4G की कीमत 2,399 रुपये है। फोन को ई-कॉमर्स साइट्स और कंपनी की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

HMD 105 4G, HMD 110 4G की खासियत

HMD 105 4G और HMD 110 4G दोनों को टिकाऊपन और यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। फोन में 1450 mAh बैटरी मिलती है, जो पूरे दिन लंबे समय तक उपयोग के लिए बताया गया है। मल्टीमीडिया फीचर्स की बात करें तो MP3 प्लेयर, वायरलेस FM रेडियो और 32GB तक के SD कार्ड का सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा दोनों फोन 13 इनपुट भाषाओं का सपोर्ट करते हैं और 23 भाषाओं में लिए सपोर्ट करते हैं।

UPI का सपोर्ट

फीचर फोन की एक खासियत यह है कि इनमें बिना इंटरनेट के भी सुरक्षित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप के माध्यम से, यूजर्स सीमित कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षित रूप से पेमेंट कर सकते हैं। फोन में यूट्यूब वीडियो को भी देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited