HMD का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 12,999 रुपये में 50MP सेल्फी कैमरा, खराब होने पर घर हो जाएगा ठीक

HMD Crest HMD Crest Max: एचएमडी क्रेस्ट और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स में 6.67 इंच का FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले है। और कंपनी का कहना है कि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के बराबर का ग्लास है। दोनों फोन के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

HMD Crest HMD Crest Max

HMD Crest Phone

HMD Crest HMD Crest Max: नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD ने भारत में अपने पहले स्मार्टफोन एचएमडी क्रेस्ट और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स लॉन्च कर दिए हैं। इन फोन को 50MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस किया गया है। दोनों फोन के साथ FHD+ OLED डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। एचएमडी क्रेस्ट और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स की खास बात यह है कि इन फोन को घर पर ही रिपेयर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए HP EliteBook Ultra, HP OmniBook X लैपटॉप, 26 घंटे चलेगी बैटरी

HMD Crest, HMD Crest Max Price: कितनी है कीमत

एचएमडी क्रेस्ट को मिडनाइट ब्लू, रॉयल पिंक और लश लिलाक कलर में पेश किया गया है। यह फोन सिंगल 6GB + 128GB वर्जन में आता है। इसकी कीमत 14,499 रुपये है। वहीं एचएमडी क्रेस्ट मैक्स डीप पर्पल, रॉयल पिंक और एक्वा ग्रीन कलर में आता है। और इसके सिंगल 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 16,499 रुपये है।

फोन अगस्त में अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सेल के दौरान, ये फोन स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।

HMD Crest Specifications: क्या है खासियत

  • डिस्प्ले- 6.67″ FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
  • प्रोसेसर- यूनिसोक T760 5G 6nm प्रोसेसर
  • OS और अपडेट- Android 14 और 2 साल के अपडेट
  • रैम और स्टोरेज-6 GB रैम, 128GB स्टोरेज ( 6GB रैम एक्सपेंशन)
  • कैमरा- 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा
  • सेल्फी कैमरा- 50MP का फ्रंट कैमरा
  • बैटरी- 5000mAh की बैटरी, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में मिलता है)

HMD Crest Max Specifications: क्या है खासियत

  • डिस्प्ले- 6.67″ FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
  • प्रोसेसर- यूनिसोक T760 5G 6nm प्रोसेसर
  • OS और अपडेट- Android 14 और 2 साल के अपडेट
  • रैम और स्टोरेज-8 GB रैम, 256GB स्टोरेज ( 8GB रैम एक्सपेंशन)
  • कैमरा- 64MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का सेकेंडरी कैमरा
  • सेल्फी कैमरा- 50MP का फ्रंट कैमरा
  • बैटरी- 5000mAh की बैटरी, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में मिलता है)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited