HMD का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 12,999 रुपये में 50MP सेल्फी कैमरा, खराब होने पर घर हो जाएगा ठीक

HMD Crest HMD Crest Max: एचएमडी क्रेस्ट और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स में 6.67 इंच का FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले है। और कंपनी का कहना है कि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के बराबर का ग्लास है। दोनों फोन के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

HMD Crest Phone

HMD Crest HMD Crest Max: नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD ने भारत में अपने पहले स्मार्टफोन एचएमडी क्रेस्ट और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स लॉन्च कर दिए हैं। इन फोन को 50MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस किया गया है। दोनों फोन के साथ FHD+ OLED डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। एचएमडी क्रेस्ट और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स की खास बात यह है कि इन फोन को घर पर ही रिपेयर किया जा सकता है।

HMD Crest, HMD Crest Max Price: कितनी है कीमत

एचएमडी क्रेस्ट को मिडनाइट ब्लू, रॉयल पिंक और लश लिलाक कलर में पेश किया गया है। यह फोन सिंगल 6GB + 128GB वर्जन में आता है। इसकी कीमत 14,499 रुपये है। वहीं एचएमडी क्रेस्ट मैक्स डीप पर्पल, रॉयल पिंक और एक्वा ग्रीन कलर में आता है। और इसके सिंगल 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 16,499 रुपये है।

फोन अगस्त में अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सेल के दौरान, ये फोन स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।

End Of Feed