Nokia बनाने वाली कंपनी भारत में लॉन्च करेगी अपना पहला स्मार्टफोन, खुद से कर सकेंगे रिपेयर, जानें फीचर्स

HMD Crest, Crest Max 5G: इस सीरीज में HMD Crest और HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसकी सबसे खास बात यह है कि इन फोन को घर पर ही रिपेयर किया जा सकता है।

HMD Crest Series (Image-HMD)

HMD Crest, Crest Max 5G: नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी कल यानी 25 जुलाई को एक साथ दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी भारत में HMD Crest सीरीज लॉन्च कर रही है। इस सीरीज में HMD Crest और HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। चलिए जानते हैं इन फोन के बारे में और उनकी खासियत के बारे में...

HMD Crest Series: कंपनी ने की पुष्टि

कंपनी ने सोशल मीडिया पर आगामी लॉन्च को लेकर जानकारी दी है। हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में, HMD ग्लोबल ने घोषणा की, "तारीख याद रखें: 25 जुलाई, 2024। उल्टी गिनती शुरू हो गई है! HMD CREST स्मार्टफोन बस आने ही वाले हैं। बड़ी घोषणा को मिस न करें! HMD HumanMobileDevices HMDCrest"।

HMD Crest Series: संभावित स्पेसिफिकेशन

HMD क्रेस्ट स्मार्टफोन को ऑनलाइन अमेजन के जरिए बेचा जाएगा। इसके लिए अमेजन पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। HMD के अनुसार, क्रेस्ट सीरीज में ग्लास बैक और आसान सेल्फ-रिपेयर फंक्शनैलिटी होगी, जिसका उद्देश्य यूजर्स की सुविधा को बढ़ाना है।

End Of Feed