HMD Fusion: HMD ने लॉन्च किया नया दमदार कैमरे वाला फोन, सेल्फी लाइटिंग और गेमिंग के लिए है खास इंतजाम

HMD Fusion Smartphone Launched: एचएमडी फ्यूजन में 6 खास स्मार्ट पिन मिलती है जिसके उपयोग से स्मार्टफोन और आउटफिट के बीच कनेक्टविटी होती है। ये आउटफिट्स फोन कवर की तरह दिखते हैं, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को तुरंत बदल देते हैं। इस स्मार्टफोन में पावरफुल 108MP का रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

एचएमडी फ्यूजन।

HMD Fusion Smartphone Launched: ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (एचएमडी) ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम एचएमडी फ्यूजन है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल 108MP का रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, लेकिन जो चीज वास्तव में इस फोन को अलग करती है वह इस डिवाइस अटैच करने वाले स्मार्ट आउटफिट शामिल है। इनमें कैजुअल आउटफिट, फ्लैशी आउटफिट और गेमिंग आउटफिट शामिल हैं।

एचएमडी फ्यूजन में 6 खास स्मार्ट पिन मिलती है जिसके उपयोग से स्मार्टफोन और आउटफिट के बीच कनेक्टविटी होती है। ये आउटफिट्स फोन कवर की तरह दिखते हैं, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को तुरंत बदल देते हैं।

एचएमडी फ़्यूज़न एंड्रॉयड की कीमत

एचएमडी फ़्यूजन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसकी कीमत 17999 रुपये है। इसके अलावा एचएमडी कैजुअल आउटफिट, एचएमडी फ्लैशी आउटफिट की कीमत 5999 रुपये है। यह एचएमडी गेमिंग आउटफिट फोन के साथ फ्री में मिलता है। खास ऑफर के तहत लिमिटेड समय के लिए आप इस फोन को अमेजन पर 15,999 रुपये (सभी बैंक) में खरीद सकते है। फोन की सेल 29 नवंबर को दोपहर 12.01 बजे शुरू होगी। यह HMD.com पर भी उपलब्ध है।

End Of Feed