Holi 2024 Gift Ideas: स्मार्टफोन से स्मार्ट डिवाइस तक, होली 2024 पर गिफ्ट के लिए बेस्ट हैं ये डिवाइस, देखें टॉप-5 की लिस्ट
Holi 2024 Gift Ideas: आजकल पोर्टेबल स्पीकर से लेकर ईयरफोन और स्मार्टबैंड से लेकर स्मार्टफोन तक को काफी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में होली 2024 पर इन गैजेट्स को गिफ्ट करना सबसे सही ऑप्शन है। यहां हम सबसे बेस्ट 5 डिवाइस बता रहे हैं।
Holi 2024 Gift Ideas
Holi 2024 Gift Ideas: इस होली, नए स्पर्श के साथ त्योहार की भावना को अपनाएं और टेक-सेवी गिफ्ट (Gift) को चुनकर अपने गिफ्ट देने के अनुभव को बेहतर बनाएं। आजकल पोर्टेबल स्पीकर से लेकर ईयरफोन और स्मार्टबैंड से लेकर स्मार्टफोन तक को काफी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में होली पर इन गैजेट्स (Gadgets) को गिफ्ट करना सबसे सही ऑप्शन है। यहां हम आपको पांच डिवाइस बता रहे हैं जो आप इस होली 2024 (Happy Holi 2024) में अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Fit 3
गैलेक्सी फिट 3 ,तीन शानदार कलर- ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड में आता है। इसमें 1.6 इंच का रेक्टेंगुलर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 16 एमबी रैम और 256 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। वॉच के साथ 100 से अधिक वॉच फेस भी मिलते हैं। ट्रैकर्स को सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। गैलेक्सी फिट 3 में कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ, फिटनेस, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस मॉनिटरिंग की सुविधा भी है। इसमें 13 दिन तक की बैटरी लाइक मिलती है। स्मार्ट बैंड में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और लाइट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है।
CMF Buds Pro
नथिंग के सब ब्रांड सीएनएफ के इन ईयरबड्स को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बड्स शानदार डिजाइन, एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC), अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी और 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसमें 10mm का डायनामिक बास ड्रायवर, 6 एचडी माइक्रोफोन और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट है। गाने सुनने वालों के लिए यह अच्छा होली गिफ्ट हो सकता है।
Mi Portable Bluetooth Speaker 16W
Mi पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में 16W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसके अलावा इसमें 13 घंटे तक प्लेबैक टाइम, डुअल EQ मोड भी दिया गया है। यानी यह छोटा लेकिन दमदार साउंड वाला ब्लूटूथ स्पीकर है। इसके अलावा यह थोड़े बहुत पानी को भी झेल लेता है। इसके साथ IPX7 की रेटिंग मिलती है। इसकी कीमत 2,299 रुपये है।
Samsung Galaxy F15 5G
यह भारत का सबसे किफायती सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले 5G फोन है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट, 6GB तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में साल के एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट भी मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।
Apple AirTag
एप्पल एयरटैग एक ट्रैकिंग डिवाइस है जो आपके सामान पर नजर रखने में आपकी मदद करता है। आप इसे अपनी चाबियों, बैकपैक या अन्य वस्तुओं से जोड़ सकते हैं और उन्हें ढूंढने के लिए फाइंड माई ऐप का उपयोग कर सकते हैं। एयरटैग के जरिए आप अपने महंगे बैग, कार की चाबी या अन्य वस्तुओं की रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। इसका सबसे मुख्य उपयोग है अपनी वस्तुओं को ट्रैक करना, जैसे कि आपके बैग, फोन, चाबियां, आदि। एप्पल एयरटैग की कीमत 3,490 रुपये है। इसके अलावा 749 रुपये में जियो टैग भी आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited