होली से पहले ये वेबसाइट्स दे रहीं बंपर डिस्काउंट, पानी की तरह पैसा बहा रहे ग्राहक

होली का रंग अब सिर चढ़ने लगा है और ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट्स पर ऑफर्स की बहार आना भी शुरू हो चुकी है. Amazon से लेकर Flipkart और Meesho तक 70 फीसदी तक डिस्काउंट बहुत सारे प्रोडक्ट्स पर देना शुरू कर चुकी हैं.

Online Shopping Offers This Holi

इस साल होली से पहले कई वेबसाइट्स बंपर ऑफर्स लेकर आई हैं

मुख्य बातें
  • होली पर यहां मिल रहे जोरदार ऑफर्स
  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर बहार
  • 70 फीसदी डिस्काउंट का उठाएं फायदा

Holi Offers: भारतीय मार्केट में त्योहारों पर बाजार की रंगत ही बदल जाती है और खरीदारी जोरदार रफ्तार पकड़ लेती है. इसी मौके का फायदा कंपनी और ग्राहक दोनों को हो सके इसीलिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर जोरदार ऑफर्स आते हैं. इस साल होली से पहले कई वेबसाइट्स बंपर ऑफर्स लेकर आई हैं जहां सामान ना सिर्फ बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है, बल्कि मार्केट की भीड़भाड़ से भी बचा जा सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी साइट्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे शॉपिंग करने पर आपको अच्छी-खासी बचत हो सकती है.

मीशो पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट

होली पर नए कपड़ों से लेकर स्मार्टफोल एक्सेसरीज तक आपको मीशो पर बंपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस वेबसाइट के जरिए बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट्स जोरदार ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं. बता दें कि मीशो होली के मौके पर ग्राहकों को 70 फीसदी तक डिस्काउंट मुहैया करा रही है.

फ्लिपकार्ट पर 20-70 प्रतिशत छूट

फ्लिपकार्ट भारतीय ग्राहकों को बहुत पसंद आता है और यहां प्रोडक्ट्स की भरमार ग्राहकों को देखने मिलती है. इस वेबसाइट पर होली ऑफर्स में कंपनी ग्राहकों को 20 से लेकर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है. अब अपने हिसाब से प्रोडक्ट पर डिस्काउंट देख आप भारी बचत कर सकते हैं.

अमेजन

देश के ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं. अमेजन पर हर त्योहार के लिए सेल लगती है और बंपर डिस्काउंट के साथ ग्राहक सामान खरीदकर तगड़ी बचत करते हैं. बता दें कि कंपनी ने इस होली पर भी जोरदार डिस्काउंट दिए हैं जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited