14,000 हजार सस्ता मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरे वाला यह धाकड़ फोन, 12GB रैम से है लैस
Honor 200 Pro 5G: Honor 200 Pro में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य पोर्ट्रेट कैमरा, 2.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा भी है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 512GB स्टोरेज मिलती है।
Honor 200 Pro 5G
Honor 200 Pro 5G: यदि आप कम कीमत में 50MP सेल्फी और 50MP टेलीफोटो लेंस वाले फोन को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। ऑनर अपने Honor 200 Pro स्मार्टफोन को बहुत कम कीमत में खरीदने का मौका दे रहा है। इस फोन को 25% से भी ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन में DSLR जैसा कैमरा, 5,200mAh की बैटरी और 6.78 इंच क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग स्क्रीन मिलती है।
कितना मिल रहा डिस्काउंट?
Honor 200 Pro को भारत में 57,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालाxकि, डील के रूप में, कंपनी Honor 200 Pro की खरीद पर 13,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, अगर आप SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इससे फोन की कीमत 43,999 रुपये रह जाती है। फोन को अमेजन पर 44,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस कीमत पर 12GB+512GB जीबी स्टोरेज मिलता है।
क्या है खासियत?
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। Honor 200 Pro में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य पोर्ट्रेट कैमरा, 2.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा भी है।
इसके अलावा फोन में बड़ी 6.78-इंच क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग स्क्रीन, 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में एंड्रॉइड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 मिलता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 512GB स्टोरेज मिलती है। फोन में 5200mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited