बाप रे! इस कंपनी ने स्मार्टफोन में लगा दिया DSLR कैमरा, भारत में हुआ लॉन्च

Honor Magic 6 Pro 5G Launched in India: ऑनर मैजिक 6 प्रो में तीन रियर कैमरे हैं। इसमें OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180 मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 3D डेप्थ और वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसमें 66W वायरलेस चार्जिंग भी है।

Honor Magic 6 Pro 5G (Image-Honor)

Honor Magic 6 Pro 5G Launched in India: ऑनर ने अपने सबसे दमदार फोन Honor Magic 6 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 180 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और तीन रियर कैमरे से लैस किया गया है। यह अब तक किसी भी फोन में आने वाला संभवत पहला फोन है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 6.8 इंच का LTPO डिस्प्ले भी मिलता है। यानी फोन काफी दमदार फीचर्स से लैस है।

Honor Magic 6 Pro 5G Price: भारत में कितनी है कीमत

ऑनर मैजिक 6 प्रो 5G को ब्लैक और एपी ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह सिंगल स्टोरेज में आता है। इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 89,999 रुपये है। फोन को 15 अगस्त से अमेजन इंडिया और मेनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
End Of Feed