180MP कैमरा- 5600mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Honor Magic 6 Pro, पांच प्वाइंट में जानें खासियत
Honor Magic 6 Pro: इस स्मार्टफोन में टीयूवी रीनलैंड फ्लिकर फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन फीचर्स हैं, जो आंखों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हैं और यूजर्स को आरामदायक एक्सपीरियंस देते हैं। ऑनर नैनोक्रिस्टल शील्ड एक यूनीक स्क्रीन सुरक्षा देता है, जो 10 गुना अधिक टिकाऊ है और पानी तथा धूल प्रतिरोध के लिए आईपी68 रेटिंग वाला है।
Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro India Launch: ऑनर अपनी फ्लैगशिप डिवाइस 'ऑनर मैजिक6 प्रो 5जी' की लॉन्च के साथ स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार है। नया स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स से लैस है। मैजिक6 प्रो 5जी में एआई-पावर्ड ऑनर फाल्कन कैमरा सिस्टम है। इस एडवांस ट्रिपल-कैमरा सेटअप में 50 एमपी का मुख्य कैमरा, फ्लैगशिप सुपर डायनेमिक फाल्कन कैमरा एच9000 एचडीआर सेंसर के साथ 180 एमपी का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, और 50 एमपी का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा है। फोन कल यानी 2 अगस्त को भारत में लॉन्च हो रहा है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आए सबसे कमाल के 4 फीचर्स, क्या आपने किए इस्तेमाल
180 MP कैमरा
फाल्कन सिस्टम में इंडस्ट्री में पहली बार 1/1.3 इंच का सेंसर दिया गया है, जो डायनेमिक रेंज में 800 प्रतिशत तक इंप्रूवमेंट और सभी लाइटिंग कंडीशन में शानदार क्लियरिटी देता है। 3डी डेप्थ सेंसर से लैस फ्रंट-फेसिंग 50 मेगापिक्सल कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
शानदार डिस्प्ले
मैजिक6 प्रो 5जी में 6.8 इंच का फुल-रेंज लो पावर कंजम्पशन एलटीपीओ डिस्प्ले है। रेजोल्यूशन 2800 गुना 1280 है और पीक एचडीआर ब्राइटनेस 5000 निट्स है। स्मार्टफोन 120 एचजेड अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और फुल स्क्रीन एओडी (ऑलवेज ऑन डिस्प्ले) को सपोर्ट करता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स
'ऑनर मैजिक6 प्रो 5जी' में मैजिकओएस 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो दुनिया का पहला इंटेंट-बेस्ड यूजर इंटरफेस है। यह यूजर इंटरफेस (यूआई) बहुत ही एडवांस है, जो यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स से भी लैस है। मैजिकएलएम नाम का एआई भाषा मॉडल आपके डिवाइस को समझने में मदद करता है कि आप क्या कह रहे हैं और क्या चाहते हैं, जिससे आपका डिवाइस (मैजिक6 प्रो 5जी) और भी ज्यादा स्मार्ट तथा समझदार हो जाता है।
मैजिक रिंग और मैजिक कैप्सूल
एंड्रॉयड 14 पर आधारित, मैजिकओएस 8.0 में मैजिक रिंग जैसे यूनीक फीचर्स शामिल हैं। मैजिक रिंग आपके डिवाइस को और भी ज्यादा आसानी से कनेक्ट करने में मदद करता है। मैजिक कैप्सूल आपको अपने डिवाइस के साथ और भी ज्यादा आसानी से इंटरैक्ट करने में मदद करता है। एआई कॉल प्राइवेसी 3.0 कॉल्स को ज्यादा निजी और सुरक्षित बनाता है।
स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
ऑनर मैजिक6 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो इसे बहुत तेज और शक्तिशाली बनाता है। इस प्रोसेसर में सीपीयू की गति में 30 प्रतिशत और जीपीयू की गति में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे यह स्मार्टफोन और भी ज्यादा तेजी से काम कर सकता है। अपने सेगमेंट में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी वाला यह पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5,600एमएएच की बैटरी है जो लगातार लंबे समय तक चलने में सक्षम है।
इनपुट- आईएमएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited